पोर्नोग्राफी का आरो’प लगने के बाद राज कुंद्रा पर मु’श्किलों का पहाड़ टू’ट पड़ा है. राज कुंद्रा अभी मुंबई पुलिस की रिमांड पर चल रहे हैं. इस संकट की घड़ी में राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उनका समर्थन किया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने कहा है कि उन्हें हॉटशॉट्स की सटीक सामग्री के बारे में पता नहीं था.
उन्होंने दावा किया कि हॉटशॉट्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने उल्लेख किया कि इरोटिका पो’र्न से अलग है और उनके पति राज कुंद्रा पोर्न सामग्री के निर्माण में शामिल नहीं थे. शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि यह लंदन स्थित वांछित आरो’पी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे. शिल्पा ने दा’वा किया कि उनके पति निर्दोष हैं.
बता दें कि पति पर पो’र्नो’ग्राफी के आरो’प लगने के बाद शिल्पा शेट्टी भी अलग-थलग दिखाई दे रही थीं. वे टीवी शो की शूटिंग पर भी नहीं जा रही हैं. इतना ही नहीं शिल्पा ने सोशल मीडिया पर भी अपनी गतिविधियों को कम कर दिया है.
Shilpa Shetty said that she wasn’t aware of the exact content of HotShots. She claimed that she has nothing to do with HotShots. She mentioned that erotica is different from porn & her husband Raj Kundra wasn’t involved in producing porn content: Mumbai Police Sources
(File pic) pic.twitter.com/zNJSdzD4U7
— ANI (@ANI) July 24, 2021
शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा-2 कल शुक्रवार को ही रिलीज हुई है. शिल्पा ने हंगामा 2 के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, साथ ही एक मैसेज में भी लिखा था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हंगामा 2 को जरूर देखें. वे अपने पोस्ट में लिखती हैं कि जो कुछ भी हो रहा है, उसका असर फिल्म पर नहीं प’ड़ना चाहिए.
इससे पहले मामले में मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी का शुक्रवार को बयान दर्ज किया था. पुलिस जानना चाहती है कि शिल्पा शेट्टी को उनके पति के इस कारोबार के बारे में पता था या नहीं. शिल्पा शेट्टी से उनके बंगले पर पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी.
कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है. कुंद्रा ने अपनी गि’रफ्तारी को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मा’मले में पुलिस अब तक 11 लोगों को गि’रफ्तार कर चुकी है.