सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वा’यरल हो रही है। वा’यरल तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक महिला और पुरुष शौचालय में रह रहे हैं। यह भी नजर आ रहा है कि शौचालय में खाना बनाने का सामान रखा हुआ है तथा यह लोग शौचालय के अंदर हीं खाना भी खा रहे हैं।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह तस्वीर मध्य प्रदेश के गुना की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए BJP को घेरा है।
एमपी कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि ‘शौचालय में भोजन करने को मजबूर,—सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर: बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारन्टाइन किया गया है।
वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे,
इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये।’
कहा जा रहा है कि यह तस्वीर गुना जिले के देवीपुरा गांव के एक स्कूल की है। राजस्थान से अपने गांव टोडरा आए पति-पत्नी को कथित तौर से पंचायत ने ग्राम पंचायत टोडरा के शासकीय स्कूल के शौचालय में उन्हें क्वारन्टीन कर दिया और उन्हें अपने घर जाने से रोक लिया गया।
ट्वॉयलेट में परिवार के क्वारन्टीन किये जाने की तस्वीरें वा’यरल होने के बाद यह भी पता चला है कि तस्वीर में दिख रहे युवक का नाम भैया लाल सहारिया है और उनके साथ उनकी पत्नी भूरी बाई हैं।
‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक पति-पत्नी अपने दो बेटों के साथ शुक्रवार की शाम को अपने गांव देवीपुरा लौटे थे। ग्रामीणों ने पूरे परिवार से कहा कि जब तक उनका कोरोना वायरस टेस्ट नहीं हो जाता तब तक उन्हें प्राइमरी स्कूल में ही समय बिताना होगा।
बताया जा रहा है कि अगले ही दिन यानी रविवार 3 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां निरीक्षण के लिए आई थी और उन्होंने ही यह तस्वीर खींची थी। यह तस्वीर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी।
हालांकि अब इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कहा गया है कि “भैया लाल सहारिया ने स्कूल में शरा’ब पीने के बाद अपनी पत्नी से झगड़ा किया था और अपनी खाने की थाली लेकर टॉयलेट में चला गया।
उसी वक्त अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और उसने तस्वीर क्लिक की थी। प्रशासन का कहना है कि यह परिवार ट्वॉयलेट में नहीं बल्कि स्कूल परिसर में रह रहा है।