क्या शाहरुख़ खान करने जा रहे हैं ‘टीपू सुल्तान’ फिल्म रिलीज़? जानिए वायरल विडियो की सच्चाई

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर ‘जीरो’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है।

ऐसे में शाहरुख के नाम से एक मूवी पोस्टर वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि, यह फिल्म मैसूर के राजा टीपू सुल्तान पर आधारित है। इतना ही नहीं इस सोशल प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म के बहिष्कार की अपील भी की जा रही है।

क्या हो रहा वायरल

वायरल हो रहे फिल्म के पोस्टर पर लिखा है- ‘Sher-E-Mysore Tipu Sultan India’s First Freedom Fighter’ पोस्ट के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है। #माय #नेम #इज #खान

पहचाना नाम तो सुना ही होगा #टीपू_सुल्तान

बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हमारे देश का हम हिन्दुओ का न र सं हा र करने वालों पर मूवी बनाई जाती है

ला’खों हिं दुओं का क त्ल करने वाला सैकड़ों मं दि रों को तो ड़ ने वाला हमारे ही देश में आज हीरो के रूप में दिखाई दे रहा है।

क्या है सच्चाई

हमने जब मामले की पड़ताल की तो वायरल दावा गलत निकला। फिल्मों का डाटा रखने वाली वेबसाइट IMDB पर जब हमने शाहरुख खान की प्रोफाइल देखी तो इस नाम से हमे कोई भी फिल्म नहीं मिली। खान ने ‘जीरो’ के बाद टीवी सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए’ में नरेशन किया और ‘कुछी कुछी होता है’ में अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वे ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में कैमियो करते नजर आएंगे।

https://youtu.be/U6qDdr-xKA4

इसके अलावा यूट्यूब पर हमने ‘shahrukh khan tipu sultan’ कीवर्ड के जरिए सर्च किया तो ” टाइटल का एक वीडियो मिला। इस वीडियो को ‘zain khan’ नाम के चैनल पर 20 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था।

वीडियो में नजर आ रहे खान का हुलिया वायरल हो रहे फोटो से मिलता है। वीडियो की शुरुआत में ही मेकर ने यह साफ कर दिया है कि, यह एक फैनमेड ट्रेलर है। इस वीडियो को यूट्यूब पर मौजूद दूसरे वीडियो क्लिप्स की मदद से बनाया है।