फिल्मों के अलावा इन 7 जगहों से बेशुमार कमाते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान

शाहरुख खान सिर्फ अपनी एक्टिंग के कारण ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी बॉलीवुड के किंग हैं। शाहरुख का नाम बॉलीवुड के सबसे रईस सेलेब्स में शुमार है। शाहरुख खान की कमाई के तमाम जरिए हैं।जी हां, फिल्मों की फीस के अलावा भी तमाम स्त्रोतों से शाहरुख की बेशुमार कमाई होती है।

आइए डालते हैं इन्हीं स्त्रोतों पर एक नजर:

1) बॉक्स ऑफिस शेयरिंग:

शाहरुख, अक्षय औऱ सलमान ऐसे एक्टर्स हैं जो फीस के अलवा फिल्मों की प्रॉफिट में भी शेयर लेते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रॉफिट शेयरिंग 50 से 80 प्रतिशत तक की है। इस प्रॉफिट शेयरिंग से शाहरुख को काफी आमदनी होती है।

2) रेड चिलीज एंटरटेनमेंट:

शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ को-ओनर हैं। इस प्रोडक्शन हाउस का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ से भी ज्यादा का है।

3) किड्जेनिया:

इस कंपनी के लिए शाहरुख ना सिर्फ ऐड करते हैं बल्कि इसमें उनकी 26 प्रतिशत की भागीदारी भी है। इकोनोमिक टाइम्स के अनुसार इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ के करीब है।

4) कोलकाता नाइट राइडर्स:

IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। यहां से भी शाहरुख खान की बेहद मोटी कमाई होती है।

5) एंडोर्समेंट:

शाहरुख खान तमाम देसी विदेशी ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट की माने तो शाहरुख इन एंडोर्समेंट की एक दिन की शूटिंग के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

6) अवार्ड शो:

शाहरुख खान कई दफे तमाम तरह के फिल्मी अवार्ड फंक्शन्स होस्ट करते दिख चुके हैं। वह इन फंक्शन्स में परफॉर्म भी करते हैं। बताया जाता है कि शाहरुख एक शो होस्ट करने का 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज किया करते हैं।

7) शादी समारोह:

शाहरुख खुद भी कई बार बता चुके हैं कि उन्हें शादियों में भी परफॉर्म करने में कोई गुरेज नहीं है। वह ऐसा सालों से करते भी आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख प्राइवेट फंक्शन्स में परफॉर्मेंस का 4 से 8 करोड़ तक चार्ज करते हैं।