प्रवासी मजदूरों के लिए बस उपलब्ध कराए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच आ’रोप-प्रत्या’रोप का दौर शुरू हो चुका है। अब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हम’ला बोला है।
पात्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रियंका ने यूपी सरकार को कथित रूप से जो बसों की सूची सौंपी है उसमें काफी गाड़ियां ‘अनफिट’ हैं। इनमें एंबुलेंस, कार, ट्रैक्टर और स्कूटर के नंबर भी दिए गए हैं। इस बारे में पात्रा ने ट्वीट किया है।
प्रियंका वाड्रा ने जो “तथाकथित” बसों की लिस्ट सौंपी है ..उसमें काफ़ी गाड़ियाँ “unfit” है ..कुछ Ambulance है,कुछ Car,कुछ ट्रैक्टर और स्कूटर
RJ 27 PA 9852 ambulance
RJ14TD 1446 CAR
RJ40PA 0186 THREE Wheeler
RJ40PA 0123 AUTO RICSHA
RJ34 PA 2938 AUTO
RJ14PA 1932 AUTO
इस में भी घोटाला— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 19, 2020
प्रवासी मजदूरों को घर भेजे जाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। कांग्रेस का दावा है कि यूपी के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए सीमा पर उसने 1000 बसों को तैयार रखा है लेकिन इसके लिए यूपी सरकार अनुमति नहीं दे रही है।
प्रियंका गांधी की इस पेशकश को योगी सरकार ने सोमवार को मान लिया और उनसे बस की लिस्ट सौंपने की बात कही। कांग्रेस ने सोमवार रात बसों की लिस्ट यूपी सरकार को सौंप दी। इस सूची पर भाजपा प्रवक्ता ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इसमें भी ‘घोटाला’ कर रही है।
योगी के मंत्री ने प्रियंका पर निशाना साधा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों पर कांग्रेस राजनीति कर रही है। उसकी मंशा मजदूरों की मदद करने की नहीं बल्कि राजनीति करने की है। सिंह ने कहा कि बसों की जो सूची सौंपी गई है उनमें थ्री ह्वीलर्स, एंबुलेंस और कारें शामिल हैं। इस सूची की जांच की जा रही है। मंत्री ने कहा कि सूची की जांच करना गलत काम नहीं है। सरकार को बसों एवं उनके चालकों के बारे में पता होना चाहिए।