अंग्रेजों के जमाने से ही जासूसी करते आ रहे हैं संघी, कांग्रेस प्रवक्ता ने डिबेट में पात्रा को ऐसा लपेटा

देश में पत्रकारों, नेताओं समेत कई वीआईपी की जासू’सी करने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। द वाशिंगटन पोस्ट ने दुनिया भर के 16 अन्य मीडिया सहयोगियों के साथ मिलकर द पेगासस प्रोजेक्ट नाम की जांच रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्राइवेट इस्राएली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल फोन टैप करने के लिए किया गया। इस मामले में भारत में संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हं’गामा मचा हुआ है। इसी मु’द्दे पर चल रही एक डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने से ही संघी जासूसी करते आ रहे हैं।

न्यूज़ 18 इंडिया पर चल रहे एक डिबेट के दौरान कांग्रेस माता रागिनी नायक है संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो समझते थे कि अंग्रेज चले गए तो संघियों की मुखबरी करने की आदत भी चली गई होगी। लेकिन यह बात भी सच है की पुरानी आदत है जल्दी जाती नहीं है। उनकी इस बात पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘ कहां चले गए अंग्रेज अभी तो सोनिया गांधी यही है।’

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा कि जब गुजरात के CM थे मोदी तब भी श्रीधरन जी ने कहा था की 92000 लोगों कि स्नूपिन्ग हुयी है दुख कि बात तो देखिए ये क्या जवाब देंगे ये मुंह और मसूर की दाल। सबसे बड़ा सवाल तो नहीं पर उठता है कि यह अपने ही मंत्रियों की स्नूपिंग क्यों कर रहे हैं? उन्होंने सवाल पूछा कि संघ के लोगों पर काहे निगरानी रख रहे हैं? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रागिनी नायक ने कहा कि मोदी जी विफलताओं का बोझ इस तरह बढ़ता जा रहा है कि इनके मन में जो भय है उसके लिए उन्हें लग रहा है कि सभी पर निगरानी रखना बहुत जरूरी है।

डिबेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर भी कर रहे हैं। या वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा कि जब देश के लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तब यह संघी जासूसी की पढ़ाई अंग्रेजों से पढ़ रहे थे। अनिमेश नाम के ट्विटर यूजर ने नरेंद्र मोदी का मजा लेते हुए लिखा कि जासूसी की बहुत ही घटिया तरीके से कि पकड़े गए। कोई काम ठीक से नहीं कर सकते मोदी जी।

एक टि्वटर यूजर ने रागिनी नायक की डिबेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा अंग्रेजों के सामने ऐसे ही जासूसी करते आ रहे हैं। रागिनी नायक जी ने तो आज डिबेट में संबित पात्रा की बोलती ही बंद कर दी। अभिषेक मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से रागिनी नायक की तारीफ करते हुए लिखा गया कि, ‘ रानी नायक जी आपके प्रश्न से तो प्रवक्ता और मीडिया एंकर के होश ही उड़ जाते हैं। आज उनके चेहरे का रंग भी कुछ लाल पीला सा हो गया था।