भारत के जिन हिस्सों में को’रोना ने सबसे अधिक कहर ढाया है उनमें से एक मुंबई भी है और ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने समझिए अपनी जान की बाजी लगा दी है।
फ्रंटलाइन में खड़े इन कोरो’ना वॉरिय’र्स के हिम्मत और जज्बे को बॉलिवुड के तमाम सितारों ने सलाम किया है और उनके लिए सम्मान जताते हुए अपनी डीपी बदल ली और मुंबई पुलिस का लोगो लगा लिया है।
I stand in solidarity with Maharashtra police @DGPMaharashtra.
Thank u to @AnilDeshmukhNCP @MumbaiPolice for relentless efforts in the face of this adversity. Very grateful to doctors, medical staff, health workers who are leading the fight against the virus on the frontlines. pic.twitter.com/u8Rq7RWjr5— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 10, 2020
जिन सितारों ने अपनी डीपी मुंबई पुलिस के लोगो से बदली है उनमें सलमान खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, कटरीना कैफ, रितेश देशमुख जैसे तमाम बॉलिवुड स्टार्स हैं।
बता दें कि इस वक्त केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को’रोना वा’यरस से जंग ल’ड़ रही है। भारत की बात करें तो महाराष्ट्र के हालात ज्यादा गंभी’र हैं, जहां केवल मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। पिछले दिनों मुंबई के एक ही थाने से 12 पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए।
Indebted and proud of our Maharashtra Police 🙏🏻#IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra @AnilDeshmukhNCP @DGPMaharashtra @MumbaiPolice https://t.co/hxR3keBcQf
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 10, 2020
डॉक्टर्स और पुलिस वाले इस वक्त लोगों की जान बची रहे, इसके लिए अपनी जान की बाजी लगा चुके हैं। ऐसे में फिल्मी सितारों ने इन जांबाजों के लिए अपना सपॉर्ट दिखाया है और अपनी डीपी को मुंबई पुलिस के लोगो से बदल डाला है।
Everyday I hear incidents of bravery of our frontline workers who are putting fear & exhaustion aside and putting us first. One such hero is our Maharashtra Police, I’m changing my DP to theirs as a mark of respect.Join in, together let’s say #DilSeSalute to them🙏🏻@DGPMaharashtra
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 10, 2020
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, हर रोज मैं फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहादुरी के बारे में सुन रहा हूं जो अपनी थकान और डर को भुलाकर हुए हम लोगों को प्राथमिकताएं दे रहे हैं। ऐसे ही हीरोज़ में से एक हीरो महाराष्ट्र पुलिस भी है। मैं इन्हें सम्मान देने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं। आप भी जॉइन करें और इन्हें दिल से सैल्यूट करें।’
मुंबई पुलिस के लिए अपना आभार और गर्व जताते हुए अजय देवगन ने भी बदल ली अपनी डीपी।
मुंबई पुलिस के लिए अपना आभार और गर्व जताते हुए बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान ने भी बदल ली अपनी डीपी।
लॉकडाउन में सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर हैं। इस मुश्किल घड़ी में मुंबई पुलिस के सम्मान में उन्होंने भी अपनी डीपी बदल ली है।
Immensely grateful to the @MumbaiPolice for working tirelessly and relentlessly to ensure our safety and protecting us during theses turbulent times ! We are so thankful and our changed profile is a tiny way of expressing our deepest gratitude! @AnilDeshmukhNCP
— Karan Johar (@karanjohar) May 10, 2020
सलमान खान, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, टाइगर श्रॉफ, वानी कपूर, विकी कौशल, दिशा पाटनी, रितेश देशमुख, करण जौहर जैसे बॉलिवुड के तमाम टॉप स्टार्स में उन्हें सलाम करते हुए अपनी डीपी के जरिए मुंबई पुलिस को सम्मान दिया है।