सलमान की वर्कआउट फोटो पर भ’ड़के सु’शांत के फैन्स, लगा दी भाई की क्ला’स

बॉलीवुड के दबं’ग एक्टर सलमान खान ने हाल ही में जिम में वर्कआउट करने के दौरान की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में सलमान जिम में शर्टलेस बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पीछे तमाम जिम इक्विपमेंट दिख रहे हैं. सलमान हाथ में सेलफोन लिए उसमें कुछ करते दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, “बस अभी वर्कआउट पूरा किया है.” सलमान खान के ऐसी तस्वीर को शेयर करने के बाद जो कमेंट तारीफों से भरा होता था उसमें इस बार बे’हिसाब न’फ’रत और गु’स्सा’ नजर आया. इंस्टाग्राम यूजर्स ने सलमान खान खूब को’सा है और बु’री भली बातें लिखी हैं.

एक यूजर ने लिखा, “इस बार तुम ब’च नहीं पाओगे. ऊपर वाला तुम्हें देख रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “…और मैंने अभी-अभी तुम्हें अ’न’फॉलो करने का काम पूरा किया है.” एक यूजर ने गु’स्सा जा’हिर करते हुए सलमान के लिए लिखा कि इसने न जाने कितनों का करियर त’बाह कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भि’खारी अब भी काम पाने के लिए उसकी तारी’फ करेंगे.

बता दें कि सु’शांत सिंह राजपूत के सु’साइड करने के बाद से बॉलीवुड में नेपो’टिज्म और भे’द’भाव को लेकर ब’हस तेज हो गई है. सु’शांत सु’सा’इड मा’मले की जां’च में पु’लिस ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से काफी डि’प्रे’शन में थे और पो’र्टमा’र्ट’म रि’पो’र्ट में उनकी मौ’त की वजह द’म घु’टने को बताया गया है. सुशांत की मौ’त के बाद से बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को काफी ट्रो’ल किया गया है.

इंस्टा पर इन’ए’क्टिव हैं करण

सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, एकता कपूर और करण जौहर जैसे दिग्गजों की फैन्स ने न सिर्फ कमेंट बॉक्स में खूब क्ला’स लगाई बल्कि उनकी इंस्टा फॉलोइंग काफी तेजी से नीचे आ गई. इंस्टाग्राम पर काफी स’क्रिय रहने वाले करण जौहर ने सुशांत की मौ’त के बाद से एक भी पोस्ट नहीं की है.