गरीबों की मदद के लिए सलमान खान ने निकाला एक नया अलग तरीका, शिवसेना के नेता ने की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लॉकडाउन की शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले सलमान का एक वीडियो सो’शल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वो अपने फॉर्महाउस पर परिवार के सदस्यों के मिलकर बैलगाड़ी और टैम्पो में राशन भरते हुए नजर आ रहे थे। अब एक बार फिर सलमान ने लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने इसके लिए एक नया तरीका निकाला है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक ट्रक पर बीइंग हंगरी लिखा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रक से राशन निकालकर गरीबों को बांट रहे हैं। शिवसेना के एक नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान का शुक्रिया अदा किया है साथ ही उनकी खूब तारीफ भी की है।

राहुल एन कनाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘धन्यवाद सलमान खान भाई, वहां मौजूद रहने के लिए और चुपचाप कुछ करने के लिए जिसकी जरूरत है। मानव जाति की सेवा सर्वशक्तिमान की सेवा है। जय हो। मैं निश्चित रूप से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की कोशिश करूंगा और हमारे Fanclub परिवार से ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करूंगा।’

सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं। वह इन लोगों को आर्थिक मदद के साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के अंतर्गत आने वाले 45 कलाकारों के बैंक खातों में तीन-तीन हजार रुपये डाले हैं। जिसके लिए सभी कलाकारों ने उनका धन्यवाद किया था।

बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं। उनके साथ उनकी फैमिली और उनकी खास दोस्त अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और यूलिया वंतूर सहित अन्य लोग भी रुके हुए हैं।