को’रोना वा’यरस की वजह से जब से देश में लॉकडाउन हुआ है, तभी से सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। सलमान खान के साथ यहां उनका पूरा परिवार रह रहा है।
इतना ही नहीं सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीस और यूलिया वंतूर भी हैं। देश में लॉकडाउन की वजह से गरीबों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना रोटी जुटाने तक में परेशानी हो रही है।
ऐसे में सलमान खान ने अपने आसपास के लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। हाल ही में सलमान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान के फार्महाउस से भरकर राशन ट्रक और बैलगाड़ियों में लादा जा रहा है।
यह सारा सामान लोगों को बांटा जा रहा है। जिसमें खाने पीने का सामान और राशन भरा है। राशन की बोरियां बनाई गईं जिसे सलमान खान औऱ उनके सारे अजीज मिलकर इस नेक काम को अंजाम दे रहे हैं।
भारी बोरियों को उठा उठा कर ट्रक और बैलगाड़ियों में रखा जा रहा है और लोगों में बांटने के लिए रवाना किया जा रहा है। सलमान खान के इस नेक काम में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और यूलिया वंतूर भी खूब उनका साथ निभाती दिख रही हैं। सलमान खान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद शेयर किया है।
View this post on Instagram
@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88
बता दें, पनवेल फार्महाउस में सलमान खान के साथ उनके भाई बहन भी रह रहे हैं। सलमान खान के साथ सोहेल खान और उनके बेटे हैं। वहीं बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष औऱ दोनों बच्चे आहिल-आयत के साथ हैं। सलमान के पिता सलीम खान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही हैं।