बिना बताये इस असिस्टेंट डायरेक्टर के अकाउंट में सलमान खान ने डाले इतने लाख रूपये

को’रोना वा’यरस महामा’री की वजह से देश काफी मुश्किल हाला’तों से गुज़र रहा है। लोगों का काम ठप है, रोज़गार न होने की वजह से सबस ज्यादा मा’र पड़ रही है डेली वर्क्रस पर। ऐसे में सरकार उन तक मदद पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

वहीं सरकार के साथ-साथ सेलेब्स भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी सेलेब्स तक, कई सेलेब्स हैं जो डेली वर्कर्स की मदद करने आगे हैं।

शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार, करीना कपूर, अनुष्का-विराट तक, सेलेब्स ने पीएम, सीएम केयर फंड्स और एनजीओ में पैसे डोनेट किए हैं। लेकिन भाईजान ने लोगों की मदद करने का अलग तरीका निकाला। भाईजान यानी सलमान खान ने ये घोषणा की कि वो 25 हज़ार डेली वर्कर्स के अकाउंट में सीधे पैसे भेजेंगे।

इसके लिए वर्कर्स की अकाउंट डीटेल्स भी मांगी गई। अब सलमान के एनजीओ Being Human ने लोगों के खाते में पैसे पहुंचाने शुरू भी कर दिए हैं। ताकी डेली वर्कर्स को इस मुश्किल वक्त में मदद मिल सके।

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर सलमान की इस मदद के लिए शुक्रियाअदा किया है,क्योंकि सलमान ने उनके अकाउंट में भी पैसे ट्रांस्फर किए हैं। मनोज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बैंक से आए मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। जिसमें साफ लिखा है कि उनके खाते में Being Human द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

https://twitter.com/manojksharma2/status/1254753200625733632?s=20

स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मनोज ने लिखा, ‘सलमान खान सर, दुर्भा’ग्य से मुझे आपके साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम का हिस्सा हूं। फिर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हजारों लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, वो भी उन्हें बिना जाने। मैं आपको बता नहीं सकता कि हम सभी आपके कितने आभारी हैं।

लॉक डाउन में घर से दूर हैं सलमान खान

वहीं इस मुश्किल घड़ी में सलमान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है। वहीं इसके अलावा उन्होंने महिला वर्कर्स की आर्थिक मदद का भी जिम्मा उठाया।

आपको बता दें इन दिनों सलमान घर से दूर अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले सलमान फैमिली के साथ अपने फार्महाउस में कुछ वक्त बिताने के लिए गए थे लेकिन अचानक लॉक डाउन होने की वजह से वह वहां फंस गएं।

खुद मजदूरों ने कहा कि पैसे मिल गए

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। इसकी पुष्टि खुद मजदूरों ने भी की है कि उन्हें सलमान की ओर से पैसे मिल गए हैं।