सलमान खान के फार्म हाउस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड इस तरह साथ आई नज़र

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) इन दिनों एक्टर के पनवेल फार्महाउस पर समय बिता रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/B_XcdRAlWuj/

इस वीडियो में यूलिया वंतूर (Iulia Vantur Video) गांववालों का मछली पकड़ते हुए वीडियो बना रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में कह रही हैं कि यह सारे गांववाले मछली पकड़ने के लिए आए हैं, इन्होंने जाल बिछाया हुआ है, जिसमें मछली फंस जाएगी. एक्ट्रेस ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.

ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) की खास दोस्त उनके साथ फार्महाउस पर यह वक्त बिता रही हैं. यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

हाल ही में यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्कआउट सेशन की कुछ स्टोरीज शेयर की थी, इसी दौरान कभी खिड़की के बाहर गाय आ जाती है। इसके बाद उनके जिम के अंदर मेंढक दिखाई दिया था।

हाल ही में यूलिया के लाइव चैट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसमें सलमान अचानक उनके चैट में सामने आ जाते हैं। यूलिया सलमान को इशारा करके हटाती हैं मगर इसके बाद वो काफी घब’रा जाती हैं। इसके अला’वा जैकलीन के पोस्ट से भी जाहिर है कि वो भी सलमान के साथ फार्महाउस में ही हैं।

https://www.instagram.com/tv/B_E2mopFmLd/

बता दें, सिंगर और एक्ट्रेस यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, इस वीडियो में यूलिया घुड़सवारी करती नजर आईं थीं. सलमान खान (Salman Khan) की खास दोस्त यूलिया वंतूर का यह वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आया था.