सलमान खान के हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई गाने को आवाज़ दी हैदराबाद के रूहान अरशद ने

सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिलीज न होने से उनके फैंस में निराशा थी लेकिन भाईजान ने भी ठाना है कि अपने फैंस को निराश नहीं होने देंगे। फिर क्या, उन्होंने ईद के मौके पर अपना स्पेशल म्यूजिक वीडियो ‘भाई भाई’ रिलीज करके उन्हें सौगात दी है। इस वीडियो में सलमान खान धार्मिक एकता का मैसेज दे रहे हैं।

लिरिक्स और आवाज में सलमान खान की भागीदारी

सलमान खान ने अपने यट्यूब चैनल पर सॉन्ग ‘भाई भाई’ रिलीज किया है। गाने के लिरिक्स सलमान खान और दानिश सब्री ने लिखे हैं। वहीं, सलमान खान और रूहान अरशद ने गाने को अपनी आवाज दी है। साजिद-वाजिद ने म्यूजिक कंपोज किया है।

लॉकडाउन में तीसरा गाना रिलीज

बता दें कि सलमान खान ने इससे पहले लॉकडाउन के दौरान अपने यट्यूब चैनल पर दो सॉन्ग ‘प्यार करोना’ और ‘तेरे बिना’ रिलीज कर चुके हैं। इन दोनों सॉन्ग को लोगों ने खूब पसंद किया है। लॉकडाउन में सलमान खान अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ अपने पनवेल फार्महाउस पर हैं।

पिछले कई सालों से ईद पर रिलीज होती थी फिल्म

पिछले कई सालों से ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म जरूर रिलीज होती थी। इस बार कोरोना वायरस के कारण उनकी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हो सकी। इस पर सलमान खान ने स्पेशल म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया।

आपको बता दे कि, रहन अरशद वही है जिनका गाना मियां भाई काफी वायरल हुआ था और इस गाने को टिकटोक पर काफी ड्युट किया गया था.