सलमान खान के गाने पर शाहरुख़ खान और काजोल ने किया डांस, थ्रोबैक विडियो

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भले ही इन दिनों फिल्मों में उतने एक्टिव ना हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Friday mood! Remembering the time when #ShahRukhKhan, #Kajol, #VarunDhawan, #KritiSanon and #VarunSharma grooved to #SalmanKhan and #SonamKapoor’s #PremRatanDhanPayo.

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

इस वीडियो में वो अपने साथी कलाकारों के साथ सलमान खान के गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके अलाना काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो फिल्म ‘दिलवाले’ के सेट का बताया जा रहा है.

शाहरुख खान और उनके को-स्टार सलमान खान के गाने ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को फिल्मफेयर के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को तीन घंटे में ही डेढ़ लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. शाहरुख खान के इस थ्रोबैक डांस वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

वहीं, शाहरुख खान इन दिनों कोरोना वायरस से जंग हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की मदद में लगे हुए हैं. उन्होंने  कोरोना वायरस  महामारी के बीच फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और वेंटिलेटर में योगदान देने की अपील की है.

 

View this post on Instagram

 

Shahrukh Khan and Madhuri Dixit Filmfare Awards 💗 Шахрукх Кхан и Мадхури Дикшит 💟 #filmfareawards #srk #shahrukhkhan #madhuridixit #madhuridixitsong #madhuridixitdance #shahrukhkhansongs #shahrukhkhandance #mirbollywood.ru #bollywood #мирболливуда #bollywoodmovies #bollywooddance #salmankhan #norafatehi #sidhartmalhotra #kajol #kareenasongs #aishvariyarai #akshaykumar #aamirkhan #karishmakapoor #индийскиефильмы #индийскоекино #индийскиепесни #индийскиесериалы #индийскиетанцы #шахрукхкхан #каджол #мадхуридикшит

A post shared by МИР БОЛЛИВУДА (@mirbollywood.ru) on

शाहरुख खान  ने ट्वीट किया, “आइए, कोरो’नोवा’यरस के खिला’फ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) में योगदान करके समर्थन करते हैं। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है.”