बॉलीवुड के रॉल कपल करीना कपूर और सैफ अली खान के नन्हे बेटे जहांगीर अली खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जहांगीर अपनी शानदार मिनी कार की सवारी का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं।
सामने आए वीडियो को पैपराजी ने उस वक्त रिकॉर्ड किया जब जहांगीर घर से अपनी मिनी कार में सवार होकर प्ले टाइम के लिए निकले। इस दौरान सिंगल सीटर गाड़ी में जेह अकेले ही थे औख शख्स के पास इसका कंट्रोलर था।
View this post on Instagram
नीले रंग की ड्रेस पहने जेह स्टीयरिंग व्हील को पकड़े हुए नजर आए तो वहीं उनकी नैनी भी इस दौरान उनपर नजर बनाए हुए थीं। जेह का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
तैमूर और जहांगीर दोनों ही हमारे सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। घर से बाहर निकलते ही पैपराजी इश स्टार किड्स की तस्वीरें क्लिक करते हैं जो कि सोशल मीडिया पर पल भर में छा जाती हैं।
हाल ही में पटौदी फैमिली ने जेह का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था। करीना कपूर और सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। जहां करीना सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह से घिरे सैफ की परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की, वहीं सारा ने बर्थडे बैश की और तस्वीरें पोस्ट कीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सैफ अली खान को आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार फिल्म भूत पुलिस में देखा गया था, जबकि करीना कपूर खान आमिर खान-स्टारर लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। सारा अली खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं।
View this post on Instagram
बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे, जेह अली खान का स्वागत किया। अभिनेता ने करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल नामक पुस्तक में दो बच्चों (तैमूर उनके बड़े बेटे) की मां होने के अपने अनुभव को लिखा है।
करीना ने अपने दूसरे प्रेग्नेंसी पीरियड को याद करते हुए कहा, “तैमूर की तुलना में यह प्रेग्नेंसी बेहद मुश्किल थी, जो एक हवा थी। मैंने इसे प्यार किया था, इसका आनंद लिया और इसने मुझे बेहद हिम्मत दी। लेकिन ये अलग था। मेरे पास ऐसे मुकाबले थे जहां मैं बैठकर सोचती, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं, मुझे नहीं लगता कि कुछ भी ठीक होने वाला है।
करीना ने करण जौहर के साथ एक लाइव चैट में कहा था, “यह कोविड टाइम था। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ, हम बहुत सारे शूट करने में सफल रहे। इसने मुझे जिंदा रखा, ऐसे समय में खुश, जो इतने कठिन थे। यह डर लगातार बना रहता था कि क्या होने वाला है, अगर मुझे कोविड हो गया तो मेरे बच्चे को क्या हो गया। आखिरी महीने मानसिक रूप से काफी परेशान करने वाली रहे, बाहर निकलने और काम करने की इच्छा होती थी लेकिन फिर भी… ”