राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के प’द से हटाए जाने के बाद आज पहली बार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धां’ज’लि दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस कार्यक्रम में आना था.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से कहा गया था कि 10.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व पीएम राजीव गांधी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, मगर अशोक गहलोत नहीं पहुंचे. उनकी जगह सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे.
सचिन पायलट के आने के साथ ही सीएम अशोक गहलोत के लिए जो पु’लिस ब’ल और पु’लिस रूट लगा था, उसे ह’टा लिया गया. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 11 बजे इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत करनी थी इसीलिए उन्होंने यह कार्यक्रम 10:30 बजे रखवाया था, मगर 10:45 बजे सूचना आई कि गहलोत नहीं आएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मिलन की आस लगाए कांग्रेसियों को नि’राशा हाथ लगी. इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि राजीव गांधी 400 से ज्यादा सीट लेकर आए थे मगर 2 सीट वाली बीजेपी का भी पूरा सम्मान करते थे.
सचिन पायलट ने कहा कि आज बीजेपी घ’मं’ड में कांग्रेस मु’क्त भारत की बात करती है, उन्हें राजीव गांधी से राजनीति का बड़’प्पन सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जो तकनीक क्रां’ति के ब’ल पर देश आगे जा रहा है वह राजीव गांधी की देन है. आगे आने वाले दिनों में देश के युवा राजीव गांधी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजीव गांधी अपने देश में सूचना क्रां’ति शुरू की थी, जिसकी बदौलत आज देश नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है
कांग्रेस के सियासी ड्रा’मे के बाद बुधवार को सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे. सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए करीब 100 किलोमीटर लंबे रास्ते में लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे. 1 घंटे का सफर 4 घंटे में पूरा हुआ. टोंक पहुंचकर सचिन पायलट ने कहा कि जो कुछ हुआ वह अती’त की बात है अब सबकुछ हमने कांग्रेस आलाक’मान सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है.