जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी व इसके नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक करने को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हम’ला बताया है।. पायलट ने कहा कि इन हथकं’डों के बाद भी पार्टी न्याय के लिए आवाज उठाती रहेगी. सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए पहले राहुल गांधी और अब कांग्रेस पार्टी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक होने का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, ‘”इनके ट्विटर अकाउंट लॉक करना लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हम’ला है. इन हथकं’डों के बाद भी हम न्याय और जनहित की आवाज उठाना बं’द नहीं करेंगे.”’
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने लॉक कर दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची की क’थित दु’ष्कर्म के बाद ह’त्या का मा’मला सामने आया था और बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था.
आपको बता दे की पंजाब कांग्रेस का संकट लगभग शांत होने के बाद अब पार्टी हाईकमान राजस्थान में तेज हुई हलचल को लेकर सक्रिय हो गया है जहां अशोक गहलोत और सचिन पायलटों के समर्थक दो ध’ड़ों में बं’ट चुके हैं। अंदरुनी कलह के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन रविवार को जयपुर में थे जहां उन्होंने हाई लेवल मीटिंग की और अब माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने सुलह का फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है। फॉर्मूला के तहत सचिन पायलट को दिल्ली लाने की तैयारी है तो वहीं बागी विधायकों को सीएम गहलोत की कैबिनेट में अहम जगह मिलने की संभावनाएं हैं।