सोनिया-राहुल पर संबित पात्रा का हम’ला, कहा- देश बे’चने का काम कर रहे मां-बेटे

ची’न मु’द्दे पर आ’क्रा’मक वि’पक्षी कांग्रेस को लेकर सत्ता’धा’री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी हम’ला’वर हो गई है. कांग्रेस की ओर से जहां हर दिन सवा’ल पू’छा जा रहा है, वहीं भाजपा भी अब हर दिन नया खु’लासा कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को घे’र रही है.

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार रहते समय प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से तीन-तीन बार पैसे लेने का आ’रोप लगाया है. शुक्रवार को संबित पात्रा ने कहा कि पीएमएनआरएफ से पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को गया. तीन-तीन बार पीएमएनआरएफ से पैसा लिया गया.

उन्होंने आ’रोप लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन पैसे लेने के लिए बनाया गया था. भाजपा प्रवक्ता ने सोनिया और राहुल गांधी पर सीधा हम’ला बोलते हुए कहा कि आज दोनों बे’ल पर बाहर हैं. ये मां-बेटे दे’श बे’चने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ और राजीव गांधी फाउंडेशन, इन दोनों में ही सोनिया गांधी प्रमुख पद पर रहीं. सेचिए, कांग्रेस कैसे-कैसे भ्र’ष्टा’चा’र करती रही?

संबित पात्रा ने कहा कि रामेश्वर ठाकुर इसके ऑ’डिटर थे. नियम कहता है कि हर तीन साल में ऑडिटर बदला जाएगा, लेकिन रामेश्वर ठाकुर को न’हीं बदला गया. भाजपा प्रवक्ता ने रामेश्वर ठाकुर को भी निशा’ने पर लिया और कहा कि इनकी प्रोफाइल देखिए. इन्हें क्यों नहीं बदला गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इनको क्या-क्या बनाया.

दो-दो बार मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे. संसदीय कार्य मंत्री बनाए गए. ओडिशा और कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया. संबित पात्रा ने शे’ल कंपनी बनाकर भी पैसे लेने का आ’रो’प लगाया.