हैदराबाद: रुझानों में BJP को मिला बहुमत, कांग्रेस 2 तो AIMIM इतनी सीटों पर आगे

बीजेपी को 85 सीटों पर मिली बढ़त

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बढ़ी बढ़त हासिल कर रखी है. सुबह 11 बजे तक बीजेपी 85 सीटों पर आगे हैं, जबकि टीआरएस 35 सीटों पर आगे है. वहीं, AIMIM 17 सीटों पर आगे है. कांग्रेस सिर्फ 2 सीट पर आगे है.

11:00 AM IST | 04 DEC 2020

तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा, “BJP लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्श’न भी देखेंगे. TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी. TRS और KCR पार्टी ड’री हुई है. ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है. साल 2023 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी. लोग बदलाव चाहते हैं जो आपको यहां दिख रहा होगा. साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे.”

10:10 AM IST | 04 DEC 2020

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी बढ़ी जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों ने बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 150 सीटों में से बीजेपी अब 78 सीटों पर आगे चल रही है. टीआरएस 32, एआईएमआईएम 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

 

10:06 AM IST | 04 DEC 2020

सुबह 10 बजे तक 115 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 70 सीटों पर आगे हैं, जबकि टीआरएस 32 सीटों पर आगे है. वहीं, AIMIM 12 सीटों पर आगे है. कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है.

8:57 AM IST | 04 DEC 2020

पोस्टल बैलट के रुझानों में बीजेपी इस वक्त आगे चल रही है. इस वक्त बीजेपी 15 और चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस सात सीटों पर आगे है.

8:43 AM IS | 04 DEC 2020

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चु’नाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. सभी केंद्रों पर वो’टो की गिनती शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर तक सभी सीटों पर हा’र जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी. चु’नाव में वोट बेलेट पेपर से डा’ले गए थे.