को’रोना वा’यरस ने दुनिया के कई शहरों को अपनी चपेट में ले रखा है। लाखों लोगों की मौ’त भी हो चुकी है वहीं बड़ी संख्या में लोग इस जा’नलेवा वा’यरस के सं’क्रमण से पीड़ित हैं। इस वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और चेहरे पर मास्क के इस्तेमाल के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में लगभग हर कोई अपना चेहरा ढक कर ही बाहर निकल रहा है।
न्यूज़ शो कम फैशन शो ज्यादा दिखा रहा है !!
जितना मैचिंग ये अपने कपड़ों का मास्क से करती हैं उतना मैचिंग काश ये अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई का रिपोर्टिंग से करती तो हालात कुछ और होते। pic.twitter.com/r1a4aY1ThX— The Musafir (@HarisPathan8) May 19, 2020
इस महामा’री के बीच मास्क के लिए एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत को लोग ट्रोल कर रहे हैं। महिला एंकर को ट्रोल करने वाले लोग उनकी कुछ तस्वीरें वायरल कर रहे हैं जिनमें वह कपड़ों के मैचिंग के मास्क पहने दिख रही हैं। रुबिका लियाकत की इन तस्वीरों पर लोग लिख रहे हैं कि इन्होंने तो महामारी को भी फैशन बना दिया है।
रुबिका खाला (@RubikaLiyaquat), मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूँ…न्यूज़ का तो पता नहीं लेकिन आप एक्टिंग बहुत अच्छा करती हैं…ऊपर से ड्रेसिंग सेंस तो कमाल का है…एकदम मैचिंग मास्क पहनती हैं आप…😘 pic.twitter.com/ymtEpSxF7M
— Mohd Saqib Nomani🇮🇳 (@saqib_nomani) May 18, 2020
ऐसे अन्य यूजर्स ने लिखा कि लगता है रुबिका लियाकत ने पीएम नरेंद्र मोदी की उस बात का कुछ और मतलब निकाल लिया कि भारत ने कोरोना से उपजी आपदा को अवसर में तब्दील किया है।
मास्क पहनते समय कलर मेचिंग का पुरा ध्यान रखा जाता हैं पत्रकारिता गई तेल लेने 🥴 pic.twitter.com/ff60w0OHbQ
— गोडवरकर (@godvarkar123) May 18, 2020
ऐसे बहुत से अन्य यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि इन मुश्किल हालातों में जहां पत्रकार का ध्यान असल मुद्दों पर होना चाहिए वहीं रुबिका लियाकत का ध्यान कपड़ों की मैचिंग के मास्क की तरफ है।
इनका मास्क भी मैचिंग का होता है और बातें पाकिस्तान की करती है लेकिन मज़दूरों के नाम पर इनके गालों में छाले पढ़ जाते है जीभ पर फेविकॉल @RubikaLiyaquat जी बताइये कितने डिबेट करी है अब तक गरीब,मज़दूर किसानों के लिए क्योंकि लॉक डाउन इनको बर्बाद करने में गोदी मीडिया भी जिम्मेदार है pic.twitter.com/1XLBPHIGcL
— Dr.Sunil Kumar (@DrSunilKumar_) May 18, 2020
हालांकि ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो रुबिका लियाकत को इस तरह से ट्रोल करने वालों के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि कौन क्या पहने इसपर किसी और को बोलने या सोचने का अधिकार नहीं है।
असली पत्रकारों का ध्यान मुद्दों पर है जबकि #रुबिका_लियाकत अपने कपड़ो के साथ मास्क की मैचिंग पर ध्यान दे रही हैं। #मीडिया_वायरस pic.twitter.com/eiCVP8eKqZ
— Mukhtar Husain🇮🇳 (@Mukhtar91938882) May 19, 2020
रुबिका लियाकत यूं तो ट्रोल्स को अकसर मुंहतो’ड़ जवाब देती हैं लेकिन फिलहाल खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से इन ट्रोल्स पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है।
रुबिका लियाकत भी भाई गजब है हर ड्रेस की मैचिंग की मास्क है बड़ी खूबसूरत बला है😂😂♥️😍😍 pic.twitter.com/QohyKRFzwV
— बेरोजगार मनराज सिंह (@manraj_mokha) May 18, 2020
रुबिका लियाकत : न्यूज़ का तो पता नहीं लेकिन आप एक्टिंग बहुत अच्छा करती हैं, ऊपर से ड्रेसिंग सेंस तो कमाल का है, एकदम मैचिंग मास्क, इसी मैचिंग के चक्कर में कल इन्होंने पाकिस्तान के पी एम से सवाल पूछ डाला । Well Done 👏👏👏 pic.twitter.com/V9xM6w7Z8T
— Zahid Akhtar (@ZahidAkhtar007) May 18, 2020
बता दें कि को’रोना सं’क्रमण से बचने के लिए नाक औऱ मुंह को ढंके रहना बेहद जरूरी है। दरअसल को’विड-19 संक्र’मित व्यक्ति के मुंह से निकले पानी के छींटों से होकर दूसरे लोगों में पहुंचता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये साफ कहा है कि अगर आप बीमार हैं तो दूसरों को सं’क्रमित न करें इसके लिए ज़रूरी है कि आप घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें।