ऋषि कपूर को लेकर इरफ़ान खान ने कही ये बात, आज आ रही ये बातें याद

बॉलीवुड ने अचानक अपने दो दिग्गज अभिनेताओं को खो दिया। दोनों ही ऐसे एक्टर थे जिनके अभिनय की मिसालें दी जाती थीं। वो थे इरफान खान और ऋषि कपूर।

बुधवार यानी 29 अप्रैल को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कहा और आज यानी गुरूवार 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का नि’धन हो गया। दोनों ही कैं’सर के मरीज थे। ऋषि कपूर बीते साल ही कैं’सर का इलाज करा कर लौटे थे। इन्हें चाहने वाले यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि अचानक दोनों बस यूंही दुनिया से चले गये

दोनों ने किया था साथ काम

दोनों ने एक ही फिल्म में साथ काम किया था। निखिल आडवानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म थी ‘डी डे’। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इरफान खान ने रॉ ए’जेंट की भूमिका निभाई थी जबकि ऋषि कपूर ने अंडरव’र्ल्ड डॉ’न की भूमिका अदा की थी।

इस फिल्म को लेकर इरफ़ान खान का एक इंटरव्यू भी हुआ था जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के साथ काम करने को लेकर अपने दिल की बात कही थी। इरफान ने कहा था कि उनके साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं था।

इरफान ने बताते थे कि शूटिंग के खत्म होने के बाद हम सभी ऋषि कपूर को घेर कर बैठ जाया करते थे। उनके पास सबको सुनाने के लिए बड़ी कहानियां होती थीं। ऋषि कपूर सबका खूब मनोरंजन किया करते थे।

इरफान ने की तारीफ

इरफान ने बताया कि ऋषि कपूर एक असाधारण व्यक्ति और कलाकार हैं। उनके साथ काम करना किसी सपने के पूरे होना जैसा है, ऐसा सपना जिसके पूरा होने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।

आज जब ये दोनों कलाकार इस दुनिया में नहीं है तब उनकी बातें और एक दूसरे के लिए की गई उनकी बातें बेहद याद आती है। आज हम इन दोनों अभिनेताओं को खो चुके हैं,इस वक्त इरफ़ान की कही ऋषि कपूर के लिए खास बातें काफी महत्वपूर्ण है।