ऋषि कपूर के अलविदा कहने से टूटा पाकिस्तानी क्रिकेटरों का दिल, खिलाड़ियों ने दिए ये बयान

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को नि’धन हो गया. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैं’सर से पी’ड़ित थे. ऋषि कपूर को बुधवार रात को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ऋषि कपूर के निधन की खबर अभिनेता इरफान खान की मौ’त के एक दिन बाद आई. बुधवार को इरफान खान का नि’धन हो गया था. ऋषि कपूर अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा को छोड़ गए हैं.

ऋषि कपूर के निधन पर सरहद पार से पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने भी शोक प्रकट किया है. ऋषि कपूर के निधन के बारे में सुनकर देश से बाहर भी कई हस्तियां गमजदा हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वकार यूनिस ने भी ट्वीट कर ऋषि कपूर के नि’धन पर दु;ख जताया है.

शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह जिंदगी दर्द भी है, यह जिंदगी है दवा भी. दिल तोड़ना ही ना जाने, जाने यह दिल जोड़ना भी.’ ऋषि कपूर जी के नि’धन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ एक युग का अंत हुआ. मैं उनका बड़ा फैन रहा हूं. उनके परिवार को मेरा प्यार.’

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल टूट गया. विश्व सिनेमा के लिए यह बहुत भया’वह सप्ताह है. आपके नि’धन के साथ एक युग का अंत हो गया, आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. कपूर परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

https://twitter.com/I_JavedMiandad/status/1255793058358136832?s=20

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ऋषि कपूर के नि’धन के बारे में सुनकर दु;ख हुआ. कल इरफान और आज. ऋषि कपूर परिवार भारत चला गया, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लोगों के साथ बना रहा. ऋषि कपूर मानवता के लिए खड़े थे.

बता दें कि ऋषि कपूर के पिता राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर में हुआ था. 1947 में बंटवारे के बाद कपूर खानदान भारत आ गया था.

इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी ऋषि कपूर के नि’धन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है. जयसूर्या के अलावा श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने भी ऋषि कपूर की फिल्मों को याद करते हुए ट्वीट किया है.

सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैं’सर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे. उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी. वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे.

कुछ वक्त पहले ऋषि कपूर दिल्ली में ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग के वक्त बीमार पड़ गए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कैं’सर रीलैप्स हुआ था. बता दें कि बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए.