रिक्शा चालक ने बनाया ऐसा जुगाड़, महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन हुए हैरान, दे दिया बड़ा ऑफर

सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि लोग शारीरिक दूरी का पालन करें। इसी को ध्यान में रखकर एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो रिक्शा को कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया जिससे इसमें बैठने वाले यात्रियों के बीच पर्याप्त शारीरिक दूरी मिलेगी।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस ऑटो रिक्शा चालक के अनोखे आइडिया से प्रभावित हो गए हैं।

उन्होनें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर इस ऑटो चालक के इस आइडिया को बाकयदा शेयर करते हुए इस वाहन मालिक को अपने रिसर्च एंड डेवलप्मेंट टीम में जगह देने की इच्छा जाहिर की है।

इस ई-रिक्शा के डिजाइन शारीरिकी दूरी का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। रिक्शा का विडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का लग रहा है। इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं कर पाएगी। रिक्शा में चालक समेत 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन तैयार किया गया है। आप भी देखें वीडियो।

आनंद महिंद्रा ने रिक्शा चालक को दिया ऑफर

आनंद महिंद्रा ने रिक्शा चालक के इस इनोवेशन की तो तारीफ की ही, साथ ही इस शख्स को जॉब का ऑफर भी दिया है। उन्होंने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।