को’रोना वाय’रस के कारण कई सेलिब्रिटीज को अपनी शादी टालनी पड़ी। इसमें अली फजल और ऋचा चड्ढा भी शामिल हैं। दोनों पिछले अप्रैल में दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ी। अब अली फजल का कहना है कि जब इस महामारी का प्रकोप खत्म हो जाएगा तब वे पूरी दुनिया के साथ सेलिब्रेट करेंगे।
अली ने मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम दुनिया के साथ तब सेलिब्रेट करेंगे, जब सब कुछ फिर से खुलेगा।
हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ है। उम्मीद करता हूं हर किसी को अच्छी खबरें मिलें और हमारी शादी के साथ ही सबकुछ फिर से सामान्य हो जाए। तब तक हम लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।’
बता दें कि जूम के साथ एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज करने के दौरान उनकी क्या हालत हो गई थी। उन्होंने कहा था, यह अचानक ही हो गया। सच कहूं तो मेरे पास अंगूठी तक नहीं थी। मुझे लगा कि यही सही मौका है, इस प्लैनेट की बेस्ट जगह है और मुझे लगा कि चांस मिस नहीं करना चाहिए।
अली ने बताया कि हालांकि, वह इस बारे में पहले डिसकस कर चुके थे, लेकिन बेहद डरे हुए थे। उन्होंने बताया, यह स्वीट था। शायद मैंने पहली बार इस पर बात की थी। आप कितने भी करीब क्यों ना हों कोई फर्क नहीं पड़ता, यह वक्त काफी डरावना होता है। लड़की कह सकती है, ‘सॉरी यार, एक मिनट रुकना जरा।’