जे’ल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कही ये बड़ी बात

जेल में बंद रि’या च’क्रव’र्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ड्र’ग्स केस में रि’या को राहत नहीं मिली है. मुंबई की से’शंस को’र्ट ने रि’या को ज’मानत नहीं दी है. सभी 6 आ’रो’पियों की ज’मानत या’चिका को’र्ट ने खा’रिज कर दी है. सभी 6 आरो’पि’यों में रि’या, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं. को’र्ट के इस फैसले के बाद रि’या-शो’विक की मु’श्किलें और बढ़ गई हैं.

अब क्या होगा रि’या के व’की’ल का अगला कदम?

रि’या और बाकी सभी आ’रो’पियों के व’कील ज’मानत के लिए अब हा’ईको’र्ट का दर’वाजा ख’टख’टाएंगे. को’र्ट से ऑर्डर की कॉपी मिलते ही रि’या के व’कील सतीश मानशिंदे हा’ई को’र्ट में ज’मानत की या’चिका दायर करेंगे. मालूम हो, इससे पहले रि’या ने जब बे’ल की अ’र्जी दी थी तब भी को’र्ट ने उसे खा’रिज कर दिया था.

क्या भाई शोविक का ब’यान बना रि’या के लिए मु’सी’बत?

ए’नसी’बी की पू’छता’छ में सामने आया था कि रि’या और उनके भाई के कई ड्र’ग्स पै’डल’र्स संग संबंध थे. रि’या और शोविक पर ड्र’ग्स की ख’रीद-फि’रोख्त के आ’रोप हैं. रि’या ने एन’सी’बी के सामने ड्र’ग्स खरी’दने के बाद क’बूली.

लेकिन ये नहीं माना कि वे भी इसका से’वन करती थीं. रि’या ने साफ कहा कि वे सु’शांत के लिए ड्र’ग्स खरीदा करती थीं. वहीं उनके भाई शो’विक ने बताया कि वे रि’या के इ’शारे पर सुशांत के लिए ये ड्र’ग्स खरीदा करते थे. शो’विक के मुताबिक, रि’या उससे ड्र’ग्स मंगवाती थी जिसके पै’से वही दिया करती थी.

तीन दिन और जे’ल में रहेंगी रि’या च’क्रव’र्ती

मुंबई की सेशंस को’र्ट के ज’मानत या’चिका खा’रिज करने के बाद रि’या के व’कील हा’ईको’र्ट का रु’ख करेंगे. लेकिन रि’या के साम’ने मुसी’बत ये है कि कल और परसो वीकेंड है. इस वजह से को’र्ट बंद रहेंगे. ऐसे में रि’या को बे’ल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दो दिन को’र्ट के बंद होने से रि’या को और तीन दिन जे’ल में ही बि’ताने पड़ेंगे.

एन’डी’पीएस ए’क्ट की धा’रा 27 ए बनेगी रि’या के लिए मु’सी’बत?

रि’या के व’कील उनकी ज’मानत के लिए काफी को’शिश कर रहे हैं. दो बार रि’या की बे’ल खा’रिज होने के बाद अब उनके व’कील हा’ईको’र्ट का रु’ख करेंगे. लेकिन N’DPS ए’क्ट की धा’रा 27 ए रि’या च’क्रव’र्ती के लिए परे’शानी खड़ा कर सकती है क्योंकि रि’या ने पू’छताछ के दौरान खुद भी ‘ड्र’ग लेने की बा’त कबूल की थी.

ना’रको’टिक ड्र’ग्स एंड सा’इको’ट्रॉ’पिक सब्स्टं’स ए’क्ट, 1985 (एन’डीपी’एस एक्ट) मा’दक द’वाओं से संबं’धित एक क’ठोर का’नून है. इस धा’रा के क्लॉ’ज (ए) में कहा गया है कि ना’रको’टिस ड्र’ग्स का से’वन करने का दो’षी पाए जाने पर 1 सा’ल जेल या 20 हजार रुपये का जुर्मा’ना या फिर दोनों एक साथ स’जा के तौर पर दिए जा सकते हैं.

जे’ल में कैसे बीता रि’या का दूसरा दिन?

भा’यख’ला जे’ल में रि’या के दिन का’फी मु’श्कि’ल भरे बी’त रहे हैं. आज उनका जे’ल में तीसरा दिन है. रि’या को अलग सेल में रखा गया है. उनकी दिन’चर्या की बात करें तो उन्हें सुबह नाश्ते में चाय के साथ पोहा दिया गया. जेल मेस में रि’या को लंच में दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी दी गई. शाम को रि’या ने डिनर लिया और फिर वे अपने जन’रल बैरक के सर्कल नंबर 1 से’ल में रहीं.