बॉलीवुड एक्ट्रेस रि’या च’क्रवर्ती को N’CB ने मंगलवार को गि’रफ्तार कर लिया है. रि’या च’क्रवर्ती पर ड्र’ग्स लेने समेत तमा’म गं’भीर आ’रोप थे जिस मा’मले में ना’र’को’टि’क्स कं’ट्रोल ब्यू’रो उनसे लगातार पू’छताछ कर रहा था. रि’या को गि’रफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरो’ना टेस्ट कराया जा रहा है. रि’या आज जब पू’छ’ताछ के लिए आई थीं तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पर्स’नल गा’ड़ी को वापस भेज दिया गया था जिसके बाद से ये कया’स लगाए जा रहे थे कि आज रि’या की गि’रफ्तारी हो सकती है.
NCB ने पहले दिन रि’या च’क्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पू’छता’छ की थी. दूसरे दिन रि’या से करीब 8 घंटे तक पू’छता’छ चली और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पू’छता’छ के बाद रि’या च’क्रवर्ती को N’CB ने गि’रफ्तार कर लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सु’साइड मा’मले में ये अब तक की सबसे बड़ी गि’रफ्तारी है. हालांकि ये गि’रफ्तारी ड्र’ग पै’डलिं’ग मा’मले में है. जहां तक सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त की वजह की बात है तो वो सवा’ल अब तक जैसे का तै’सा ख’ड़ा हुआ है.
सुशांत सिंह राजपूत सु’सा’इड मा’मले में रि’या च’क्रव’र्ती की गि’रफ्तारी का इंतजार फैन्स पिछले काफी वक्त से कर रहे थे. माना जा रहा था कि रि’या की गि’रफ्तारी पहले सी’बीआ’ई द्वारा की जाएगी लेकिन इस के’स में ड्र’ग एं’गल आने के बाद से इस के’स में N’CB की एं’ट्री हुई थी जिसमें पहले ड्र’ग खरीदने के मा’मले में रि’या के भाई शोविक च’क्रवर्ती की गि’रफ्तारी हुई और अब ड्र’ग मा’मले में ही रि’या च’क्रवर्ती की भी गि’रफ्तारी हुई है.
मालूम हो कि रि’या च’क्रवर्ती ने इंटरव्यू में ड्र’ग्स लेने की बात से सा’फ इन’कार कर दिया था. हालांकि N’CB के साथ क’ड़ी पू’छता’छ में उन्होंने तमा’म नए रा’जों से प’र्दा’फा’श किया. इसके अलावा ड्र’ग्स के’स में ए’नसी’बी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को स’मन करेगा. रि’या ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्र’ग्स ली जाती थी. ए’नसी’बी सुशांत के को-स्टार्स और ‘एक्टर्स को भी स’मन करेगा.