कोरो’ना की दवा रेमडेसिवीर का सारा स्टॉक अमेरिका ने खरीद बाकी देशों के साथ खे’ला ये बड़ा गे’म

अमेरिका ने को’रो’ना वा’य’रस की पहली का’रगर दवा रेमडेसिवीर की बहुत बड़ी खरीद की है. रेमडेसिवीर की जिन खुराक की सप्लाई दुनिया के अलग-अलग देशों में की जानी थी, अमेरिका ने लगभग सारा स्टॉक खुद ही खरीद लिया है. यह दवा अमेरिका की ही कंपनी गिलीड साइंसेज बनाती है.

रेमडेसिवीर दवा से कोरो’ना मरी’जों की जा’न बचने की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन यह दवा कुछ मरीजों के ट्रीटमेंट के समय को ‘घ’टा देती है. यानी रेमडेसिवीर दवा देने से कुछ मरीजों को सामान्य स्थिति के मुका’बले कम वक्त में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने सोमवार को ऐलान किया कि अमेरिका ने रेमडेसिवीर दवा की बड़ी खरीद की है. इसकी वज’ह से अब किसी अन्य देश को गिलीड साइंसेज कंपनी से रेमडेसिवीर दवा खरीदने में काफी मु’श्किल होगी.

गिलीड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल ओ’डे ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम चाहते हैं कि म’रीजों तक इस दवा के पहुंचने में कोई बा’धा न आए. इस दाम से सुनिश्चित हो सकेगा कि दुनियाभर में सभी देशों के म’रीजों तक दवा पहुंच सके।’ सभी सरकारी ईकाईयों के लिए 390 डॉलर प्रति शीशी का दाम होगा। जब एक बार सप्लाई पर द’बा’व कम होगा तब इस दवा की बिक्री सामान्य डिस्ट्रीब्युशन चैनल के जरिए की जाएगी। वहीं अन्य प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों व कॉमर्शियल प्लेयर्स के लिए यह भाव 520 डॉलर प्रति शीशी यानी 5 दिन के पूरे कोर्स के लिए 3,120 डॉलर होगा।

हालांकि, गिलीड साइंसेज ने पहले ही ऐलान किया था कि वह रेमडेसिवीर दवा की 1.2 लाख खुराक अमे’रिका को डोनेट कर रही है. लेकिन अब अमेरिका ने 5 लाख से अधिक ट्रीटमेंट कोर्स की खरीदारी की है जिसका उत्पादन जुलाई में होना है. साथ ही अगस्त और सितंबर में कंपनी जितनी दवा का उत्पादन करेगी, उसमें से भी 90 फीसदी अमेरिका खरीदेगा.

अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के सेक्रेटरी एलेक्स एज़र ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के लोगों के लिए शानदार डी’ल की है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजी’ज कंट्रोल एंड प्रीवें’शन का अनुमान है कि अमेरिका में प्रति एक लाख लोगों पर 98.4 लोगों को कोरो’ना की वज’ह से हॉ’स्पि’टल में भ’र्ती होना पड़’ता है.

कोरोना की दवा रेमडेसिवीर की एक शीशी की कीमत 390 डॉलर है। इस हिसाब से इलाज के लिए 5 दिन के पूरे कोर्स की कुल कीमत 2,340 डॉलर (करीब 1,75,500 रुपये) होगी। एक म’रीज के 5 दिन के कोर्स में रेमडेसिवीर की 6 शीशी का इस्तेमाल किया जाता है।  कुछ मा’मलों में यह 10 दिन या 11 शीशी का भी इस्तेमाल करना होता हैसोमवार को गिलीड साइंसेज ने कहा है कि वो अमेरिकी सरकार और अन्य विकसित देशों से कोरो’ना वा’य’रस ड्र’ग रेमडेसिवीर की एक शीशी के लिए 390 डॉलर चार्ज करेगी। गिलीड ने इस बारे में सोमवार को एक बया’न जारी कर जानकारी दी।