को’रो’ना वा’यर’स से पी’ड़ित मरी’जों के इलाज में कारगर रेमडेसिविर की मांग लगातार बढ़ रही है. कुछ राज्यों में ये दवाई नहीं मिल पा रही है, इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान आया है. मंत्री ने कहा कि अगले दो दिनों में रेमेडेसिविर, फेविपिराविर को लगभग हर जिले में उपलब्ध कराया जाएगा.
राजेश टोपे बोले कि सरकार की कोशिश है कि ये दवाई हर गरीब व्यक्ति के लिए उपलब्ध हो, सिर्फ अमीर लोगों तक ही ना रह जाए. दरअसल, को’रो’ना वा’यर’स के बढ़ते ‘मा’म’लों के बीच म’री’जों में ये दवाई कारगर साबित हुई है. ऐसे में इसकी डिमां’ड लगातार बढ़ती जा रही है.
महाराष्ट्र के मंत्री से इतर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह ने भी इस दवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर दवाई जा’न ब’चाने वाली दवाई साबित हो रही है और हमारे पास ये लगातार आ रही है. इसके लिए एक तरह का इंजे’क्शन ची’न से आता है, जो कि किसी वजह से एयरपोर्ट पर रु’क गया था. लेकिन अब ये सब क्लि’यर हो गया है, ऐसे में इस महीने में हर अस्पताल में रेमडेसिविर दवाई उपलब्ध होगी.
बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि मुंबई में केस की बढ़’ती संख्या पर ज्यादा ध्यान ना दें, क्योंकि ते’जी से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. करीब 60 फीसदी से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केस को लेकर कहा कि जो भी नए मा’मले सामने आ रहे हैं, उनकी कोई ना कोई कॉन्टेक्ट हि’स्ट्री है. ऐसे में राज्य में किसी तरह का कोई कम्यु’निटी ट्रांस’मिशन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी भी सं’कट के वक्त में काम आ रही है, अगर दस लोगों को थेरेपी दी जा रही है तो नौ लोग ठीक हो रहे हैं. राज्य में को’रो’ना वा’यर’स को मा’त देकर ठीक होने वालों की संख्या एक लाख तक पहुंचने वाली है.