सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री लेंगी ‘देवी का अवतार’ कहलाने वाली राधे मां!

टेलीविजन का सबसे मशहूर शो में से एक बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार. जल्द ही बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरू हो सकता है. एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) शो को होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं इस शो से जुड़ी खबर आ रही हैं कि मेकर्स ने राधे मां (Radhe Maa) को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया है. ‘बिग बॉस जा’सू’स’ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से इस बारे में जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उन्हें शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है. राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है.

राधे मां (Radhe Maa) की खबर पर हालांकि अभी ऑफिशियल रूप से पु’ष्टि नहीं हुई है. लेकिन त’माम मी’डिया रिपो’र्ट्स के अनुसार वो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आ सकती हैं.

राधे मां एक स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती हैं. सुखविंदर कौर यानी राधे मां खुद को मां दु’र्गा का स्वरुप बताती हैं. वह अकर देवी मां के कीर्तन और जगराते में भक्तों को दर्शन देने आती हैं. इसके बावजूद राधे मां का वि’वा’दों से भी ग’हरा नाता है. बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरांगला गांव में जन्मीं सुखविंदर कौर यानी राधे मां (Radhe Maa) ने कम उम्र में अध्यात्म की राह प’कड़ ली. इसके बाद वो अपनी कमाई जरूरतमंद लोगों के लिए दान करने लगी. उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है. राधे मां से पहले भी कई स्प्रिचुअल गुरु ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में एंट्री ली हुई है.

उन नामों मेंस्वामी ओम, शिवानी दुर्गा, स्वामी अग्निवेश आदि नाम शामिल है. श्री श्री रविशंकर भी योग को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में मेहमान बनकर पहुंचे हैं.

बता दें कि इस बार बिग बॉस 14 में टीवी की ना’गिन यानी निया शर्मा बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं. उनके अलावा करण कुंद्रा, विवियन डीसेना, सुरभि ज्योति, जैस्मीन भसीन और अलीशा पंवार जैसे कलाकारों को भी बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर अभी खुला’सा नहीं किया है कि आखिर शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेते नजर आएंगे. खबरों की माने तो बिग बॉस (Bigg Boss 14) का यह चौदहवां सीजन सितंबर में शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि इस साल शो की थीम ‘जंगल’ पर आधारित होगी, जो लॉ’कडाउन की स्थिति से इंस्पा’यर होगी.