पंजाबी गायक रणजीत बावा के हाल ही में यू-ट्यूब में रिलीज हुए गाने ‘मेरा की क़सूर’ (Mera Ki Kasoor Ae) ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस पर उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
बीते शनिवार रिलीज हुए इस गाने को लेकर आरोप है कि इसमें कुछ ऐसे बोल हैं जो कथित तौर पर हिंदू धार्मिक भावनाओं आहत पहुंचाते हैं।
रविवार देर रात हिंदू नेता व पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इनचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने जालंधर शहर के थाना तीन मे करोना वायरस कर्फ्यू लॉकडाउन लगे होने के के चलते ट्वीटर और ई-मेल के माध्यम से वीडियो सबूत देकर शिकायत दर्ज करवाई।
इसकी कॉपी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, डीजीपी दिनकर गुप्ता, राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जालंधर पुलिस कमिश्नर को भेजी है।
अशोक सरीन ने कहा कि इस आपदा के दौर में रणजीत बावा जैसे गायक ने इस तरह का गलत गाना रिलीज कर हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई है। वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि गायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही, जल्द से जल्द विवादित गाना यूट्यूब से हटाया जाए। अशोक सरीन ने बताया उन्होंने गायक रणजीत बावा सहित गाने के लेखक बीर सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर गुरमोह, वीडियो डायरेक्टर धीमान प्रोडक्शंस एंड बुल 18 कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
भारत रक्षा मंच ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
भारत रक्षा मंच हरियाणा ने डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा को शिकायत देकर पंजाबी गायक रंजीत बावा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा ने मामले की जांच डीएसपी आर्यन चौधरी को सौंपी है। शिकायत में मंच के प्रदेश महामंत्री विशु हिंदुस्तानी उर्फ विशाल कुमार ने कहा है कि पंजाबी गायक रंजीत बावा की ओर से यू-ट्यूब व अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड गीत मेरा की कसूर में हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी की गई है।
शिकायत में विशाल कुमार ने कहा है कि हिंदू धर्म में शिव जी के शिवलिंग को पूजा जाता है और गो को माता माना जाता है, लेकिन रंजीत बावा के इस गीत में दोनों पर अभद्र टिप्पणी की गई है, जिसे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कोरोना महामारी में जहां देश एकजुट होकर लड़ रहा है, वहीं इस तरह के गीत से समाज को लड़वाने का काम किया जा रहा है, जोकि गलत है। इसलिए गायक रंजीत बावा, गीत के लेखक बीर सिंह व गीत को प्रमोट कर रहे यूट्यूब व अन्य सोशल साइट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस गीत को हटाया जाए। इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए। विशु हिंदुस्तानी ने शिकायत की प्रति गृह मंत्री भारत सरकार व गृह मंत्री हरियाणा को भी भेजी है।