केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने आज फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से मुलाक़ात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और कंगना की मुलाक़ात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों लोग बैठे बातचीत करते दिख रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कंगना से मुंबई में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार- कंगना को राजनीति में रुचि नहीं है, लेकिन अगर वह चाहती हैं तो इन भारतीय जनता पार्टी या मेरी पार्टी में उनका स्वागत है
मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने मीटिंग को लेकर और भी कई बातें कीं. रामदास अठावले के मुताबिक कंगना ने कहा है कि वह राजनीति में रुची नहीं रखती हैं, लेकिन समाज के एक करने में, समाज के लिए कुछ करने में उनकी रुची है.
कंगना ने कहा है कि वह जल्दी ही एक फिल्म बनाएंगी, जिसमें वह द’लि’त महिला के रोल में होंगी. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, कंगना कहती हैं कि जा’तिवाद ख़’त्म होना चाहिए.
बता दें कि कंगना रनौत और शि’वसे’ना आम’ने-साम’ने हैं. बीजेपी ने पूरे मा’मले में एंट्री लेते हुए कंगना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी. कंगना और शि’व’से’ना दोनों ओर से हुई ब’यानबा’जी के बीच कंगना के द’फ्तर का एक हि’स्सा तो’ड़ दिया गया.
इसके बाद कंगना ने सीएम उद्ध’व ठा’करे को चु’नौ’ती दी. कंगना के खिला’फ सीएम के लिए अ’भद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण मु’कद’मा द’र्ज किया गया है.बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कहा, मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरी बेटी को सुर’क्षा प्रदान करवाई. अगर आज उसे सुरक्षा नहीं मिली होती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था. महाराष्ट्र सरकार ने जो काम किया वो बहुत निं’दनी’य है मैं उसका क’ड़े श’ब्दों में वि’रोध करती हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि पूरा भारतवर्ष मेरी बेटी के साथ है. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि वो हमेशा स’च्चाई के साथ रही है और आगे भी रहेगी
#WATCH: Union Minister Ramdas Athawale met actor #KanganaRanaut at her residence in Mumbai, earlier today. #Maharashtra pic.twitter.com/nyJtDWKXOk
— ANI (@ANI) September 10, 2020