किसान नेता राकेश टिकैत का सरकार को अल्टिमेटम-अक्टूबर तक नहीं माने तो…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानू’न के खि’लाफ राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों का आं’दोलन पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से जारी है। इसी बीच किसानों ने इस बार 6 फरवरी को भारत बं’द का ऐलान कर दिया है। भारत बं’द से ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चे’तावनी दी है। टिकैत ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी प्रमुख मांगों को नहीं माना तो वे इस बार 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राकेश टिकैत ने कहा, ‘हमने सरकार को अक्टूबर तक का समय दिया है। अगर सरकार हमें नहीं सुनती है तो हम 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ देशव्यापाी ट्रैक्टर रैली करेंगे।’ इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है, ”कानू’न वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।” उन्होंने आगे बताया कि यह आं’दोलन जल्द समाप्त नहीं होगा, बल्कि अक्टूबर तक चलेगा।

टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने सड़कों पर कीलें ठोकने, कटीले तार लगाने, आं’तरिक सड़क मार्गो को बं’द करने, सीमेंट के बैरियर लगाने, भाजपा समर्थित लोगों से प्रदर्शन व ह’मला करना और इंटरनेट सेवा बं’द कर दी गई है। 26 जनवरी की ट्रैक्टर किसान परेड के बाद सैकड़ों किसान गा’यब हैं, उनका पता नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान आं’दोलन से जुड़े कई ट्विटर एकाउंट व मोर्चा का एकाउंट बं’द कर दिया गया। सरकार के इशारे पर एकाउंटों से फ’र्जी व भ’ड़का’उ पोस्ट को आरो’प लगाते हुए ट्विटर ने 250 एका’उंट को बं’द कर दिया था।

टिकैत ने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा उ’त्पी’ड़न बं’द नहीं होगा और गि’रफ्तार किए गए किसानों की रिहायी नहीं होगी, तब तक सरकार से नए कृषि कानू’नों पर कोई बातचीत नहीं होगी। किसान नेता ने कहा, “हमने सरकार को बता दिया कि ये आं’दोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे।” विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात के सवाल पर टिकैत ने कहा, “अगर हमारे समर्थन में विपक्ष आ रहा है तो कोई समस्‍या नहीं, लेकिन उसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। अगर नेता आते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते।”

26 जनवरी को हुई हिं’सा पर उन्होंने कहा कि “नौजवानों को ब’हकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदना’म हो। किसान कौम को बद’नाम करने की कोशिश की गई।” वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को दिन के 12 बजे से 3 बजे तक पूरे देशभर में चक्का जा’म करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस पर आरो’प लगाया कि प्रदर्श’न में आए नौजवानों को परे’शान किया जा रहा है, बे’वजह उनकी पि’टाई और गि’रफ्तारी की की जा रही है।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद से किसानों के कई ट्रैक्टरों, वाहनों को ज’ब्त किया गया है। साथ ही बॉर्डर के आसपास की जगहों को पूरी तरह ब्लॉक किया जा रहा है। धरना स्थल पर बिजली, पानी की आपूर्ति और इं’टरनेट सेवा बं’द कर दी गई है। इन सबके विरो’ध में संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया गया है कि 6 फरवरी को देशभर की मुख्य सड़कों पर दिन के 12 से 3 बजे तक कोई गा’ड़ी नहीं चलने दी जाएगी।