भाई का मेकअप करने वाले राजू ब्रदर्स मदद के मामले में नहीं है सलमान खान से पीछे

लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में सलमान खान ने इंडस्ट्री से जुड़े हजारों लोगों की ओर मदद हाथ बढ़ाया है जिसकी जानकारी एबीपी न्यूज़ ने अलग-अलग खबरों के माध्यम आप सभी तक पहुंचाई थी. मगर पिछले 30 सालों से सलमान खान का मेकअप करते आ रहे मेकअप मैन राजू भाई उर्फ सुदेश नाग भी मदद के मामले में सलमान खान से पीछे नहीं हैं.

‘सिने कॉस्ट्यूम, हेयर मेकअप आर्टिस्ट ऐंड हेयर ड्रेसर एसोसिएशन’ से जुड़े मेकअप मैन सुदेश नाग ने अपने छोटे भाई और मेकअप आर्टिस्ट राजेश नाग के साथ मिलकर आर्थिक तंगी झेल रहे एसोसिएशन के कई सदस्यों की आर्थिक मदद की है.

जाहिर है कि सुदेश नाग और राजेश नाग दोनों भाई सलमान खान की तरह हजारों लोगों की करोड़ों रुपये देकर मदद तो नहीं कर सकते हैं. लेकिन 5000 से भी अधिक सदस्यों वाले अपने एसोसिएशन के 120 लोगों के खाते में दोनों भाई ने निजी तौर पर 1500-1500 रुपये के हिसाब से पैसे ट्रांसफर किये हैं.

यह रकम सुनने में भले ही बहुत छोटी लगती हो, लेकिन पिछले ढाई महीने से शूटिंग के बंद होने की सूरत में बुरे दिन देख रहे इंडस्ट्री के लोगों के लिए यह एक राहत भरी रकम है.

बड़ा राजू और छोटा राजू के नाम से जाने जानेवाले सुदेश और राजेश नाग ने महज 120 लोगों को अपने निजी अकाउंट से पैसे देकर मदद नहीं की है, बल्कि दोनों ने मिलकर अब तक एसोसिएशन से जुड़े 1000 से ज्यादा लोगों तक खाने-पीने की जरूरी सामाग्रियां भी पहुंचाई हैं.

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सुदेश नाग और राजेश नाग दोनों ने कहा, “अगर हम अपने ही एसोसिएशन के लोगों की मदद नहीं करेंगे तो और कौन करेगा? एसोसिएशन अपने स्तर पर लोगों की मदद करने कोशिश तो कर ही रहा है, मगर निजी तौर पर हमसे जो बन पड़ रहा हैं, वो हम कर रहे हैं और आगे भी हम लोगों की मदद करते रहेंगे.”

गौरतलब है कि 120 लोगों के खाते में पैसे डालने और जरूरतमंदों को राशन बांटने के अलावा भी सलमान के मेक-अप मैन सुदेश नाग लोगों की जरूरतों के हिसाब से हजारों रुपये की आर्थिक मदद कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले 30 साल से सलमान खान की हर फिल्म में उनका मेकअप करते आ रहे बड़ा राजू उर्फ सुदेश नाग जब कभी भी किसी निजी काम से सलमान खान की फिल्म में उनका मेकअप करने के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तब-तब छोटा राजू यानि राजेश नाग सलमान खान की सेवा में हाजिर रहते हैं. छोटा राजू और बड़ा राजू नाम‌ कैसे पड़ा? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर छोटे भाई राजेश नाग कहते हैं, “बड़ा राजू और छोटा राजू नाम सलमान भाई की देन है.”