राजनाथ का खुला’सा : 29 अगस्त को भी चली थी सीमा पर गो’लियां, अबतक इतनी बार हुई भि’डंत

भारत और ची’न के बीच ल’द्दाख सी’मा पर त’नाव पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. बॉ’र्डर पर ची’न हलचल बढ़ा रहा है और भारत उसपर नजर रखे हुए है. पैं’गोंग बैंक में जब भारतीय से’ना ने साउथ बैंक इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ाई तो ची’न ने नॉर्थ बैंक पर हलचल तेज कर दी. लेकिन वो किसी भी तरह की चाल चलने में सफल नहीं हो सका.

से’ना के अफसरों की मानें तो 7-8 सितंबर के बीच भारतीय से’ना ने अब साउथ बैंक से लेकर नॉर्थ बैंक तक अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है. ची’न की पी’पुल्स लिब’रेशन आ’र्मी (P’L’A) ने कई इलाकों में भारतीय पोजिशन में घु’सपै’ठ की कोशिश की. इस दौरान उन्हें रो’कने की कोशिश की गई, इस दौरान कुछ वा’र्निंग शॉ’ट भी दा’गे गए.

सूत्रों के मुताबिक, 29 से 31 अगस्त के बीच जो झ’ड़’प और घु’सपै’ठ की को’शिश हुई थी, तब भी पैं’गोंग लेक के दक्षिणी छोर पर फा’य’रिं’ग हुई थी. तब भारतीय से’ना ने ची’न को घु’सपै’ठ करने से रो’का था. तब भी हालांकि वा’र्निंग शॉ’ट ही थे. इस दौरान हल्की मशीन ग’न और असॉ’ल्ट रा’य’फल का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद भी बॉ’र्डर पर वा’र्निंग शॉ’ट की कुछ घ’टनाएं सामने आई थीं.

आपको बता दें कि मई के बाद से त’नाव की स्थिति बरकरार है. लेकिन अगस्त के आखिरी हफ्ते में फा’य’रिंग की घ’टना ने माहौल को बि’गा’ड़ दिया. मंगलवार को ही लोकसभा में राजनाथ सिंह ने इस पूरे म’सले पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ची’न ने समझौ’तों का उल्लं’घन करते हुई सी’मा पर ज’वानों की संख्या को बढ़ाया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान में कहा कि भारत इस मसले को शांति और बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है. लेकिन भारत की से’नाएं किसी भी परिस्थि’ति के लिए तैयार हैं. राजनाथ की ओर से कहा गया कि ची’न ने बार-बार समझौ’तों का उल्लं’घन किया है.

बता दें कि भारतीय से’नाओं ने लॉन्ग हॉल की तैयारी कर ली है और अब सी’मा पर सर्दियों के लिए सामान जुट रहा है. लगातार टेंट, कपड़े और राशन को सी’मा पर भेजा जा रहा है, ताकि बर्फ’बा’री से पहले सारी व्यव’स्था कर ली जाए.