कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के बजट में 40 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन पर मनरेगा को लेकर यूटर्न लेने को लेकर तंज भी कसा है।
को’रोना महामा’री से उबरने और आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए तय 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के पांचवें और अंतिम किस्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांव पहुंच रहे मजदूरों को उन्हीं के आसपास रोजगार मुहैया कराने को मनरेगा में 40 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि यह राशि मनरेगा के लिए तय 61 हजार करोड़ रुपये से अलग है। इस तरह मनरेगा का बजट बढ़ कर अब एक लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे कोरोना की चपेट में आ चुकी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संभालने में मदद मिलेगी।
सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने यूपीए काल में सृजित मनरेगा स्कीम के लिए 40000 करोड़ा रुपये का अतिरिक्त बजट देने की मंजूरी दी है। मनरेगा की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।
‘हैस टैग मोदी यू टर्न ऑन मनरेगा’ का उपयोग करते हुए जो वीडियो उन्होंने साझा किया, वह 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने के बाद संसद में मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान है, जिसमें वे विपक्ष को लक्ष्य करते हुए कहते सुने जा सकते हैं कि मनरेगा आपकी (यूपीए) की विफलता का जीता-जागता गवाह है।
प्रधानमंत्री ने UPA काल में सृजित MNREGA स्कीम के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंज़ूरी दी है। MNREGA की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।#ModiUturnOnMNREGA pic.twitter.com/XMOmhXhVeD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2020
मालूम हो कि कोरोना संकट शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार ग्रामीण अर्थव्यवस्था, गरीब, मजदूर, किसानों का मुद्दा उठा रहे हैं और उन्हें सीधे नगदी मुहैया कराने की पुरजोर वकालत कर रहे हैं।
इसके लिए वे मनरेगा में दिहाड़ी और कार्य दिवस बढ़ाने के साथ ही न्याय योजना (कांग्रेस की चुनावी घोषणा) या इस जैसा किसी योजना के जरिए लोगों के खातों में सीधे 7500 रुपये डालने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने आखिरकार मनरेगा में अतिरिक्त बजट का ऐलान किया।