कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार अर्थव्यवस्था के मो’र्चे पर मोदी सरकार पर वा’र कर रहे हैं. गुरुवार को अर्थव्यवस्था के मु’द्दे पर उन्होंने अपनी वीडियो सीरीज का दूसरा हिस्सा जारी किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी का ‘कै’श-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज’दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मु’क्त भारत है. जो पांसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भ’यानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया. GDP में गि’रावट के अलावा नो’टबं’दी ने देश की असं’गठित अर्थव्यवस्था को कैसे तो’ड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए.”
अपने वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, “नोट’बंदी देश के ग’रीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर हम’ला है. नोटबंदी ने देश की असंग’ठित अर्थव्यवस्था है. 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट’बंदी का ऐलान किया. 500 और 1000 का नोट ख’त्म हो गया. पूरा देश बैंक के सामने जाकर खड़ा हो गया. आपने अपना पैसा, अपनी कमाई बैंक में जमा की.”
वीडियो में आगे सवा’ल पूछते हुए राहुल गांधी ने कहा
वीडियो में आगे सवा’ल पूछते हुए राहुल गांधी ने कहा, “क्या काला’धन मिटा? नहीं.
दूसरा सवाल- देश की गरीब जनता को नोटबंदी से क्या फायदा हुआ? जवाब कुछ नहीं. तो फायदा किसे हुआ. फायदा में देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों को मिला. कैसे? सरकार ने बैंक के जरिए आपकी जेब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों का क’र्जा माफ करने के लिए किया.
गांधी ने आगे कहा, “नोट’बंदी का दूसरा उद्देश्य देश की असं’गठित अर्थव्यवस्था के सिस्टम से कैश को निकालने का था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह कैशलेस इंडिया चाहते हैं. अगर कैशलेस इंडिया होगा, तो असंग’ठित अर्थव्यवस्था ख’त्म हो जाएगी. क्योंकि छोटे दुकानदार, किसान, मजदूर नकद लेन-देन पर ही निर्भर रहते हैं. अब पूरे देश को मिलकर इसके खिला’फ ल’ड़ना होगा.”
राहुल गांधी ने इस वीडियो में आ’रोप लगाया है कि मोदी सरकार द्वारा असं’गठित क्षेत्र को ठ’गा जा रहा है, गुलाम बनाने कि कोशिश की जा रही है, हमे इसके खिला’फ ल’ड़ना होगा. यही नहीं नोट’बंदी, जीएसटी और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने बोला बड़ा हम’ला. राहुल गांधी ने कहा कि ये 3 कदम देश के असंग’ठित क्षेत्र को ख’त्म करने के लिए उठाए गए.
राहुल गांधी ने अपने विडियो में साल 2008 के आर्थिक मं’दी का जिक्र किया और कहा कि उस दौरान उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से मुलाकात कर पूछा था कि भारत उस दौरान वैश्विक मंदी कि मा’र से कैसे बच पाया तो मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था कि देश में दो तरह कि आर्थिक व्यवस्था है, एक संगठित और दूसरा असंगठित और जब तक असं’गठित अर्थव्यवस्था ठीक है तब तक भारत को नु’कसान नहीं पहुंचेगा. राहुल गांधी अपने इस वीडियो सीरीज में आने वाले दिनों में चार और वीडियो संदेश जारी करेंगे.
मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है।
जो पाँसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया।
GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए। pic.twitter.com/GzovcTXPDv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2020