कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देश में काफी लोगों को नु’कसान हुआ है.
राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान में दो तरह की अर्थव्यवस्था है- संगठित और असंगठित. संगठित में बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं और असंगठित में छोटे दुकानदार, किसान और मजदूर हैं. कांग्रेस की जहां भी सरकार है वहां हम इन दोनों अर्थव्यवस्था को बैलेंस करने का काम करते हैं.”
उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में पीएम मोदी ने असंगठित अर्थव्यव्स्था पर आ’क्र’मण किया है. इस असंगठित अर्थव्यवस्था में पैसा है और पीएम मोदी उस पैसे को बड़े बिजनेस के हवाले करना चाहते हैं.
‘पीएम ने अमीर मित्रों का कर्जा माफ किया’
कांग्रेस नेता ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों से कहा कि का’ले धान के खिला’फ ल’ड़ाई है और उनसे अपना पैसा बैंक अकाउंट में डलवा दिया. उस पैसे का क्या इस्तेमाल हुआ? उस पैसे से पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के सबसे बड़े 15-20 उनके अमीर मित्रों का क’र्जा माफ कर दिया.”
राहुल गांधी ने कहा, “GST में अलग-अलग स्लैब है. ये सिर्फ टैक्स नहीं है. 4-5 टैक्स स्लैब हैं. ये इसलिए हैं कि जो मजबूत आदमी है वो टैक्स स्लैब को यूज कर सके लेकिन गरीब ऐसा नहीं कर सकता. GST भी गरीबों से पैसा लेकर उन्हीं 15-20 लोगों को देने का तरीका है.”
‘युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा देश’
उन्होंने कहा कि ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. 70 साल के देश के इतिहास में जो नहीं हुआ, वो 6-7 महीने बाद दिखेगा. ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा.
राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सबसे पहली जिम्मेदारी है- देश को जोड़ने का काम करना, तो’ड़ने का नहीं. फिर जो देश के गरीब हैं, किसान हैं, मजदूर हैं और दुकानदार हैं. उनकी आवाज उठने का काम करना है.”
उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि संगठित अर्थव्यव्स्था पर आ’क्रमण करना है. नहीं, मैं ये कह रहा हूं कि हिंदुस्तान को संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था के बीच बैलेंस बनाना पड़ेगा. इस बैलेंस को पीएम नरेंद्र मोदी ने तो’ड़ा है. हमारा काम इस बैलेंस को फिर से बनाने का है.
BJP-RS’S नफ’रत फैलाते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी भा’जपा-R’SS नफ’रत फैलाते हैं, वहां पर कांग्रेस पार्टी के सिपाहियों को ख’ड़ा होकर लोगों को जोड़ने का काम करना है.
उन्होंने कहा, “बिना कोई नोटिस के लॉ’कडाउन किया. मैं मजदूरों से मिला, उन्होंने मुझसे पूछा कि पीएम मोदी ने बिना सोचे लॉकडा’उन क्यों किया? उसके पीछे सोच ये थी कि असंगठित अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई जाए.राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार से कहा कि तुरंत पैकेज दीजिए. MSME को तुरंत पैसा दीजिए, क्योंकि अगर यह नहीं बचेंगे तो हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को भा’री नु’कसान होगा. लेकिन उन्होने एक पैसा नहीं दिया और दिया तो उन्हीं लोगों का क’र्जा माफ किया.”