कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसान आं’दोलन का समर्थन कर रहे हैं. वह लगातार ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर हम’लावर हैं. कुछ देर पहले उन्होंने NDTV की एक रिपोर्ट का ह’वाला देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है.
वह रिपोर्ट बिहार के किसानों को उनकी फसल का MSP नहीं मिलने से जुड़ी थी. राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कु’एँ में धके’ल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.’
राहुल गांधी ने इससे पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था, ‘काले कृषि कानू’नों को पूर्ण रूप से र’द्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघा’त होगा. मोदी सरकार, किसानों को जु’मले देना बं’द करें. बेईमानी-अ’त्याचार बं’द करें. बातचीत का ढकोसला बं’द करें. किसान-मज़दूर विरो’धी तीनों काले क़ानून ख़’त्म करें.’
बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है।
ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है। pic.twitter.com/Err20Pp0kv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2020
बता दें कि नए कृषि कानू’नों को वापस लेने की मांग को लेकर कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. आज (शनिवार) उनके आं’दोलन का 10वां दिन है. कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है. राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर कहा, ‘अन्नदाता सड़कों-मैदानों में ध’रना दे रहे हैं और झू’ठ टीवी पर भाषण!
किसान की मेहनत का हम सब पर क़’र्ज़ है. ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दु’त्कार कर, लाठियाँ मा’रकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहं’कार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.’
इतना ही नहीं, राहुल ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए देश की जनता से पूछा था, ‘देश का किसान काले कृषि क़ानू’नों के ख़ि’लाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छो’ड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है. सत्य और अस’त्य की ल’ड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं- अन्नदाता किसान या PM के पूँजीपति मित्र?’