राहुल गांधी विडियो शेयर कर बोले, ‘महिलाओं को पूजने वाले यह भी करते हैं’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक द’र्दनाक वीडियो साझा किया है. वीडियो के साथ ही उन्होंने महि’ला के खिला’फ हिं’सा की निं’दा की है. कांग्रेस सांसद ने लिखा कि इस वीडियो में महिला के खिला’’फ जो हिंसा दिख रही है वो कोई इकलौता मामला नहीं है. यह एक अभिव्यक्ति है जिसका कई भारतीय महिलाओं ने सामना किया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हिं’सा कई रूप में होती है और ये एक संस्कृत द्वारा कायम रहती है. वीडियो में कुछ लोग एक महिला को पी’टते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये साफ नहीं हो पाया है.

जिस वक्त लोग महिला की पि’टाई कर रहे थे उसी दौरान वहां पर कुछ ऐसे भी लोग थे जो तमा’शबीन बनकर वहां खड़े थे. उन्होंने ना तो महिला को बचाने की कोशिश की ना ही उन पुरुषों को रोका. एक शख्स तो महिला को डं’डे से भी पी’टते हुए नजर आ रहा है. बारी-बारी कई लोग उसकी पि’टाई करते हैं.

बता दें कि राहुल गांधी सोशल वीडियो पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर वीडियो और ट्वीट के जरिए लोगों के द’र्द को साझा करते हैं. हाल ही में उन्होंने प्रवासी मजदूरों के एक वीडियो को साझा किया था. उन्होंने बताया था को’रोना वाय’रस और लॉकडाउन के दौर में प्रवासी मजदूरों कितनी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और कैसे वे पैदल अपने घर जाने को मजबूर हैं.

राहुल गांधी ने लिखा कि अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं. सरकार तक इनकी ची’खें पहुंचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे. देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं… इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे. हालांकि राहुल गांधी ने इस वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर भी निशा’ना भी साधा था. कांग्रेस नेता प्रवासी मजदूरों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हम’लावर हैं.