राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया फेल तो कानून मंत्री ने कहा: ‘झूठ न बोले’

इस वक्त देश कोरोना वायरस महामा’री से जं’ग लड़ रहा है लेकिन संकट के दौर में भी सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर ती’खे वा’र करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन के विफल होने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आ’रोप लगाया था।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से उनसे आगे की रणनीति पूछी थी। जिसके बाद अब बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद  ने राहुल गांधी पर पटलवा’र किया है।

झूठ न बोले राहुल गांधी

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना के कारण देशभर में दुर्भा’ग्यपूर्ण परिस्थिति आ गई हैं। इन परिस्थितियों में भी राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई में देश’वासियों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। वो सिर्फ गलत बयानबाजी और तथ्यों को तो’ड़-मरो’ड़कर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन का फे’ल बोलने वाले राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को क्यों नहीं समझाते हैं क्योंकि सबसे पहले  पंजाब, राजस्थान ने लॉकडाउन लगाया था।

मृत्युदर को लेकर कहा ये

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि दुनिया के 15 ऐसे देश जहां को’रोना बड़ी बीमा’री बन गया है उनकी आबादी है 142 करोड़। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा व अन्य देश हैं। इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृ’त्यु कोरो’ना से हुई है।

उन्होंने कहा कि भारत की आबादी है 137 करोड़ और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है। 64 हजार से ज्यादा लोगों ठीक हुए हैं। वैसे मृत्यु कहीं भी हो, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं और उन्होंने लॉकडाउन करके जो देश को एकजुट किया है, ये उसी का नतीजा है।

राहुल पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने नकारात्मकता फैलाकर, संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करके, झूठा श्रेय लेने का प्रयास करके, गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाकर देश का संकल्प कमजोर करने की कोशिश की और उनकी कथनी एवं करनी में भी अंतर रहा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों की टिकट के लिए भी झूठे आरोप लगाए कि टिकट का पैसा लिया जा रहा है और राजनीतिक विरोध में आईसीएमआर जैसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाए।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जब से कोरोना संकट आया है तब से राहुल गांधी इस लड़ाई में देश के संकल्प को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वह (राहुल) झूठ बोलकर, गलत बयानबाजी करके और तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

लॉकडा’उन फे’ल हुआ

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की मीडिया से बात की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन को बंद कर रहा है।

जापान, कोरिया, जर्मनी, फ्रांस जैसे देशों ने लॉकडाउन तब बंद किया, जब कोरोना वायरस की बीमारी घटनी शुरू हुई थी। राहुल ने कहा कि जो हालात आज दिख रहे हैं, उससे बिल्कुल स्पष्ट है कि हिन्दुस्तान का लॉकडाउन फेल हुआ है। जो लक्ष्य मोदी जी का था, वह पूरा नहीं हुआ।

आपका प्लान बी क्या है?

उन्होंने कहा कि हम बहुत सम्मान से सरकार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आपका प्लान बी क्या है? आप लॉकडाउन से किस प्रकार से बाहर निकलेंगे? जो हमारे मजदूर भाई-बहन हैं, उनकी आप कैसे मदद करेंगे? जो हमारे छोटे और स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस हैं, क्या उनकी आप मदद करना चाहते हो या नहीं? अगर हां तो कैसे?

सवालों के जवाब में राहुल ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक प्वाइंट स्कोर नहीं करना चाह रहा हूं। मुझे थोड़ी चिंता है, क्योंकि जो होना चाहिए था, वह नहीं हुआ।