आजकल सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाना यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। जिसे देखो हर कोई कच्चा बादाम गाने पर हुक स्टेप करता हुआ नजर आ ही जाएगा। इसी बीच बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु पर भी इस गाने का खुमार चढ़ गया है।
कच्चा बादाम इंटरनेट पर सबसे ट्रेंडी गानों में से एक है, दिलचस्प बात यह है कि सिंधु भी गाने पर इंस्टाग्राम रील करने से खुद को रोक नहीं पाईं क्योंकि भुबन ने संगीत पर प्रभावशाली ढंग से काम किया है।
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ‘कच्चा बादाम’ वाले डांस ट्रेन में शामिल होने वाली नवीनतम हस्ती बन गई हैं, क्योंकि उन्होंने मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर द्वारा रचित गाने पर डांस करते हुए वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और यूजर्स अपनी इस फेवरेट प्लेयर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सिंधु पीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर सिंधु ने रील शेयर किया है, जिसमें वह एक पीले शूट में हुकअप स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। इसमें पीवी सिंधु ने येलो कलर का आउटफिट पहना है और बालों की पोनी बनाई है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं।
सिंधु ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में दो येलो हार्ट इमोजी के साथ हैशटैग #kachabadam #reels #reelitfeelit #gotthemoves लिखा है। इस पोस्ट को अब तक 11 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आपको बता दें कि भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल मैच में कांस्य पदक जीता। पीवी सिंधु ने कांस्य पदक मैच में चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13 और 21-15 से हराया और इस जीत के साथ पीवी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।
इसके अलावा महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में चीन की झांग यी मान से सिंधु हार गई जिसके चलते जर्मन ओपन से बाहर हो गईं। बता दें कि मुकाबला काफी रोमांचक रहा और तीन गेमों तक चला। चीनी खिलाड़ी ने 55 मिनट तक चले मैच में सिंधु को मात दी।
पीवी सिंधु के भी डांस को लोगों ने खासा पसंद किया। कोई उन्हें ‘क्यूट’ बता रहा है तो किसी का कहना है, ‘आप जितनी उच्छी प्लेयर हैं उतनी ही अच्छी डांसर भी’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दीदी आप कौन से ट्रेंड में आ गई। अभिमन्यु नाम के एक यूजर ने लिखा ये किस लाइन में आ गई, जबकि एक ने लिखा आप से ये उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं थी।