प्रियंका का बीजेपी को दो टु’क ज’वाब : मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, फ़िज़ूल ध’मकियों से …….

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से हाल में दिए गए नो’टिस को लेकर शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार अपने विभागों के माध्यम से चाहे जितनी ध’मकी दे ले, लेकिन वह इंदिरा गांधी की पोती हैं और जनता के प्रति कर्तव्य निभाते हुए उनके सामने सच्चाई रखती रहेंगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है. किसी सरकारी दु’ष्प्र’चार को आगे रखना नहीं है.’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फि’ज़ूल की धम’कि’यां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही हैं. जो भी कार्य’वाही करना चाहते हैं, बेशक करें. मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी. मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ वि’पक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अ’घोषित प्रवक्ता नहीं.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका को कानपुर स्थित बालिका संरक्षण गृह से जुड़े मामले पर ”भ्रा’मक” टि’प्पणी करने के आ’रोप में बृहस्पतिवार को एक नो’टिस भेजा और उनसे तीन दिन के अंदर जवाब मां’गा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर वह अपनी पोस्ट का खंडन नहीं करती हैं तो उनके खिला’फ क’ड़ी कार्र’वाई की जाएगी.  कुछ दिनों पहले आगरा के एक मेडिकल कॉलेज में 48 घंटे के भीतर 28 लोगों की मौ’त के दावे को लेकर प्रियंका द्वारा किए गए ट्वीट पर भी जिला प्रशासन ने उन्हें नो’टिस जारी किया था.

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को आ’रो’प लगाया कि सं’कट के समय भी भाजपा सरकार जनता की जेब का’टने में लगी है.  उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्र’द’र्शन किया. जनता इस लू’ट को ब’र्दा’श्त करने के लिए तैयार नहीं है.’

प्रियंका ने दावा किया कि इस सं’कट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब का’टने का इतिहास रचा है. डीजल की कीमत, पेट्रोल की कीमत को पा’र कर चुकी है, जबकि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट है.  उन्होंने सवाल किया, ‘महा’मारी से पैदा हुई आर्थिक त’बा’ही में भी जनता को क्यों परे’शान किया जा रहा है?’