ची’न के साथ लद्दाख के गल’वान घाटी पर बनी तना’तनी के बीच देश में सिया’सत गर’मा’ती जा रही है. कांग्रेस ची’न के साथ सी’मा विवा’द पर लगातार हम’ला कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर बातें छु’पाने का आरो’प लगाते हुए सच बताने की मांग कर रही है. इस बीच मायावती ने चीन के साथ विवा’द मुद्दे पर मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान किया तो प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश की सरजमीं को गवां डाले, उस सरकार के खिला’फ ल’ड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मायावती के स’मर्थन के ऐलान पर अपनी टिप्प’णी ट्वीट की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जैसे कि मैंने कहा था कि विपक्ष के कुछ नेता भाजपा के अ’घोषित प्रव’क्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है. इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है. हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अ’खंडता के साथ खड़ा होना होगा.’
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि और जो सरकार देश की सरजमीं को ग’वां डा’ले, उस सरकार के खिला’फ ल’ड़ने की हि’म्मत बनानी पड़ेगी
रा’जनीति कर रहीं बीजेपी-कांग्रेसः मायावती
इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने ची’न के जुड़े मसले पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशा’ना सा’धते हुए कहा कि ची’न का मस’ला गं’भी’र है, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस राजनीति में लगी हुई है, ये बिल्कुल ठीक नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ची’न भी इस राजनीतिक ल’ड़ाई का फायदा उठा सकता है और देश की जनता को इसका नुक’सान हो रहा है. देशहित के मसले पर बसपा केंद्र के साथ है, चाहे केंद्र में किसी की भी सरकार हो.
सरकार सच नहीं बता रहीः कांग्रेस
हालांकि मायावती ने पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों पर केंद्र पर निशा’ना सा’धा. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार दाम बढ़ा रही है, जिससे आम जनता को घा’टा हो रहा है. इसके बाद महंगाई बढ़ने की आशं’का भी तेज हो गई हैं.
लद्दाख की गलवान घाटी पर 15 जून की रात हुई हिं’सक झ’ड़’प के बाद से ही जहां भारत और चीन के बीच त’नाव बना हुआ है तो देश में राजनीतिक ल’ड़ा’ई भी तेज हो गई है.
कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर लगातार हम’ला किया जा रहा है. कांग्रेस का आ’रोप है कि ची’न के मसले पर सरकार सच छुपा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के खिला’फ बोलने से बच रहे हैं.
दूसरी ओर इस विवा’द के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से कांग्रेस पर हम’ला तेज कर दिया गया है और उसकी ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन-ची’न के बीच संबं’ध को जोड़ा जा रहा है.