लखनऊ (रिपोर्टर शैलेश अरोड़ा व अविनाश तिवारी के इनपुट से). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश का राजधानी लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं. हालांकि यह खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक राज्य में पार्टी की ज’ड़ें मज’बूत करने के लिये प्रियंका ये कदम उठा सकती हैं.
राजधानी में रहने की अटकलों को उस वक्त और बल मिला जब दिल्ली के लोधी रोड स्थित आवास को सरकार ने वापस लेने का नो’टिस भेजा. खबर है कि प्रियंका गांधी लखनऊ के कौल हाउस को अपना ठिकाना बना सकती हैं.
कौल हाउस बन सकता है प्रियंका का ठिकाना
पिछले कुछ समय से कांग्रेस महासचिव जब भी लखनऊ दौरे पर आई तब वे शीला कौल के घर पर ही रुकीं. आपको बता दें कि कोरोना सं’क्रमण से पहले प्रियंका गांधी की अस्था’ई तौर पर शिफ्ट होने की योजना थी. मगर संक्र’मण फै’लने के बाद ये चल गया. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक प्रियंका शीला कौल के गोखले मार्ग के आवास पर रहेंगी. जुलाई में उनके आ जाने की संभावना है. माना ये जा रहा है यूपी में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिये प्रियंका गांधी ऐसा कर सकती हैं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से लोधी एस्टेट वाला सरकारी बंगला खाली करने को कहा है. आवास और शहरी मा’मलों के मंत्रालय की ओर से इसके लिए एक महीने यानी एक अगस्त 2020 तक का वक्त दिया गया है.
प्रियंका लंबे अरसे से लोधी एस्टेट के आलीशन बंगला नंबर 35 में रह रही थीं. आदेश में बंगला खाली कराने के पीछे एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था ह’टाए जाने को वजह बताया गया है. मंत्रालय की ओर से जारी नो’टिस में कहा गया है कि यदि प्रियंका पहली अगस्त तक इस बंगले को खा’ली नहीं करती हैं तो उन्हें जुर्माना भी देना होगा.
प्रियंका गांधी को मिले नोटिस पर कांग्रेस नाराज
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशा’ना सा’धा है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि भाजपा व मोदी सरकार की कांग्रेस नेतृत्व से अं’धी न’फ़’रत तथा प्रति’शो’ध की भा’वना ज’ग ज़ा’हिर है।
अब तो वह और ओ’छी ह’र’कतों व हथ’कं’डों पर उ’तर आए हैं. प्रियंका जी का मकान ख़ाली करा’ने का नो’टिस मोदीजी-योगीजी की बे’चै’नी दिखाता है. यही नहीं सुरजेवाले ने कहा कि कुं’ठित सरकार के तु’ग़ल’की फ़ै’सलों से हम ड’रने वाले नहीं.