देश आज भाई-बहन के पवित्र प्यार का पर्व रक्षा बंधन मना रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक रक्षा बंधन के त्योहार की धूम है. राखी के अवसर पर राजनेताओं ने भी बधाई संदेश जारी कर देशवासियों को बधाई दी है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए रक्षा बंधन पर बधाई दी है.
View this post on Instagram
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी बहन के स्नेह और साथ के लिए मेरे जीवन में एक खास जगह है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है कि हम एक दूसरे के दोस्त भी हैं और रक्षक भी. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आगे ये भी लिखा है कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में पुरानी तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. प्रियंका गांधी ने इन तस्वीरों के साथ रक्षाबंधन की बधाई दी है.
View this post on Instagram
इससे पहले केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने ओणम पर भी वीडियो संदेश जारी कर बधाई दी थी.