मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट स्थित बंगला खा’ली करने को कहा है. प्रियंका को ये बंगला एक अगस्त तक खा’ली करना है. SPG सु’रक्षा ह’टने के चलते बंगला खाली करने होगा. इस बाबत उन्हें नो’टिस जारी कर दिया गया है.
नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफे’यर्स की ओर से जारी किया गया है. 6-बी हाउस नंबर- 35 लोधी एस्टेट में प्रियंका गांधी फैमिली के साथ रहती हैं. लगभग दो दशक से प्रियंका इसी मकान में रह रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी नो’टिस का पालन करेंगी और इस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है.
बीते साल नवंबर में हटाई गई थी SPG सुरक्षा
बता दें कि एसपीजी सुरक्षा के तहत गांधी परिवार को ये बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन बीते साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एसपीजी सुरक्षा ह’टा ली थी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे एक ‘सा’जिश क’रा’र दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को हुई ह”त्या के बाद गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की गई थी.
गांधी परिवार को मिली है Z+ कैटेगरी की सुरक्षा
मोदी सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा Z+ कैटेगरी की कर दी है जो सेंट्रल रिजर्व पु’लिस फो’र्स के जिम्’मे है. इससे पहले मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एस’पीजी’ कवर वापस ले लिया था. अब एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ पीएम मोदी के पास है.
इस साल फरवरी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम ने राज्यसभा सी’ट की पेशकश की थी. हालांकि इस पर प्रियंका गांधी की ओर से कोई जवा’ब नहीं आया था. अगर प्रियंका गांधी राज्यसभा सदस्य चु’नी जातीं तो वो बंगला बरकरार रख सकती थीं.