सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्‍मद सलमान की शाही पार्टी, 150 हसी’नाओं के साथ बुक किया पूरा द्वीप

ज’मा’ल ख’शो’गी की ह’त्‍या हो या शाही परिवार के सदस्‍यों के खि’लाफ ऐ’क्‍शन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद सलमान अक्‍सर विवा’दों में बने रहते हैं। अब प्रिंस सलमान के आली’शा’न जीवन शै’ली के बारे में बड़ा खुला’सा हुआ है। एक नई किताब में दा’वा किया गया कि शहजादा सलमान ने मालदीव के एक प्राइवेट आईलैंड पर भ’व्‍य पार्टी दी थी। इसमें मेहमानों को खुश करने के लिए ब्राजील, रूस और दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों से 150 मॉडलों को लाया गया था।

मोहम्‍मद बिन सलमान रू’दले’स क्‍’वेस्‍ट फॉर ग्‍लो’बल पॉव’र क‍िताब में दा’वा किया गया है कि इन 150 मॉडलों की से’क्‍सुअ’ली ट्रां’स’मिटेड डि’जी’ज (S’T’D) की जां’च की गई थी। किताब में कहा गया कि इस पार्टी में प्रिंस सलमान के खा’ड़ी देशों से कुछ द’र्जन मेहमान शामिल हुए थे। इस प्राइवेट आ’ईलैंड को दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे स्‍थानों का द’र्जा हासिल था।

बताया जा रहा है कि प्रिंस सलमान ने करीब एक महीने तक यहां पर पार्टी करने की योजना बनाई थी लेकिन स्‍थाानीय अखबारों में इसका खुला’सा हो जाने के बाद उन्‍हें वि’देशी मॉ’डलों के साथ वहां से जाना पड़ा। प्रिंस ने पूरे द्वीप, 300 कर्मचारियों, 48 प्राइवेट विला और ब’र्फबारी करने वाली मशीन को कि’राए पर लिया था। मेहमानों प्राइवेसी का ध्‍यान रखने के लिए इस पार्टी में फोन को बै’न किया गया था।

प्रिंस ने 50 करोड़ डॉलर में फाइव स्‍टार यॉच बुक किया

सभी मेहमानों को केवल नोकिया 3310 फोन लाने की अनुमति थी। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के प’त्रकार रहे लेखकों ने बताया कि इन 150 मॉडलों का S’T’D टेस्‍ट करने के बाद उन्‍हें विला के अंदर ले जाया गया। इसके बाद मोहम्‍मद सलमान अपने दोस्‍तों के साथ सी प्‍लेन से वहां पहुंचे। सलमान ने क’थित रूप से डीजे अफरोजैक और पिटबुल को भी हाय’र किया था। यह भी दा’वा किया जा रहा है कि प्रिंस सलमान खुद भी स्‍टेज पर पहुंच गए थे।

लेखकों ने दा’वा किया कि प्रिंस सलमान खुद ही अपने मनपसंद गाने बजाने लगे और वहां मौजूद मॉडलों और उनके दोस्‍तों ने जम’कर समर्थन किया। मेहमान रातभर पार्टी करते थे और दिनभर सोते थे। प्रिंस ने 50 करोड़ डॉलर में एक फाइव स्‍टार यॉच बुक किया था। इसमें दो हेलीपैड और मूवी थिएटर तथा पानी के अंदर से समुद्र में देखने की सुविधा