को’रोना से पूरा मुल्क जंग लड़ रहा है. हर मुल्क इस खौ’फनाक वा’यरस से छुटकारा पाने के लिए अपनी अपनी कोशिश में जुटा है. हिंदुस्तान में कोरोना के मुसलसल मामले बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए ज़ोन के मुताबिक दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. मरकज़ी वज़ीर प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना से बने मुल्क के हालात पर अपनी राय रखी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये वा’यरस चीन के वुहा’न से आया है और अभी इसका कोई वैक्सीन नहीं मिला, जब तक वैक्सीन नहीं मिलता तब तक हमें एक तरह से COVI’D19 के साथ ही जीना होगा, मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, 2 गज की दूरी रखना,ये ‘न्यू नॉर्मल’ है. समाज ने 40 दिन में ये बहुत अच्छे से सीख लिया है
उन्होंने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा सारे कारोबार शुरू हो जाएंगे. हिंदुस्तान की मईशत काफी मजबूत है, भारत में आतंरिक मांग बहुत है. 130 करोड़ आवाम ही मार्केट है, एक्सपोर्ट में हमारा हिस्सा 1% ही था,वो सारा खत्म नहीं होगा. वो ऐसा है जहां मांगों में कटौती नहीं होने वाली है.
पश्चिमी बंगाल को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कुछ लोगों ने भारत और बंगाल के बीच जंग करना चुना है. हमें वॉर में कोई रुचि नहीं है, हमें बहस में रुचि नहीं. हमें परेशानी को हल करने में रुचि है. हम हर रियासत की मदद करना चाहते हैं.
कोरोना के मामलों की तादाद को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर रियासत चाहे उसमें बीजेपी की हुकूमत हो या गैर-बीजेपी हुकूमत कई कोरोना मुतास्सिर मामले तबलीगी जमात से हैं. मुझे नहीं लगता कि इसका मज़हब से कोई लेना-देना है. ये एक घटना की पहचान करना है जिससे कोरोना की तादाद बढ़ी है.
https://youtu.be/W4CzoWuGEmg
तबलीगी जमात को लेकर खड़े हो रहे सवाल को लेकर कहा कि यह जानबूझ कर अहम मुद्दे से ध्यान भटकाने के एक कोशिश है. सियासी रूप से डिजाइन प्रयासों से भारत और अरब के बीच अंतर पैदा करने की कोशिश की गई, लेकिन ये सफल नहीं हुए क्योंकि हमारी दोस्ती की बुनियाद बहुत मजबूत है. वबा मज़हब नहीं देखती.