सुशांत के ट्वीटर अकाउंट में किस ने मारी सें’ध ? पु’लिस के हाथ लगा ये नया सु’राग

अभिनेता सुशांत सिंह खुद’कु’शी मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. पुलिस जल्द ही ट्विटर को चिट्ठी जारी करनेवाली है. उसे श’क है कि सुशांत सिंह राजपूत का पोस्ट पिछले कुछ महीनों के डिलीट कर दिए गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की जांच जैसे-जैसे तेज हो रही है, सुशांत सिंह खुद’कु’शी केस में नए पेंच सामने आ रहे हैं. उसकी जांच का दायरा बढ़कर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया है.

पोस्ट डिलीट करने के श’क में पुलिस ट्विटर को चिट्ठी भेजने जा रही है. पुलिस शक के दायरे में आए पहले ही 22 लोगों के बया’न दर्ज कर चुकी है. फिलहाल श’क की सुई सुशांत सिंह के ट्विटर अकाउंट पर जाकर रुक गई है. गौरतलब है कि पोस्टमॉ’र्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह की मौ’त के पीछे हैं’गिं’ग का खुला’सा हुआ है. सुशांत ने 14 जून को अचा’नक आ’त्म’घा’ती कदम उठाकर सबको चौं’का दिया था.

ट्विटर को चिट्ठी भेजने की तैयारी

खुद’कु’शी मामले में काजरणों को जानने की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि अभिनेता के ट्विटर अकाउंट से कुछ पोस्ट डि’लीट किया गया है. लिहाजा उसने ट्विटर से सुशांत सिंह राजपूत के पिछले छह महीनों के पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी है.

उसे श’क है कि 27 दिसंबर 2019 के बाद अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं है और हो सकता है अभिनेता के पोस्ट कोे किसी ने डिलीट कर दिया गया हो. इसलिए पुलिस अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के लिए ट्विटर को चिट्ठी लिखेगी जिससे अभिनेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गति’वि’धियों को जाना जा सके.