विमान हा’दसे पर पीएम मोदी ने कही ये बात, केरल मुख्यमंत्री ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में शुक्रवार को हुए विमान हा’दसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु’ख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “कोझिकोड में विमान हा’दसे से व्यथ‍ित हूं. विमान हा’दसे में जा’न गं’वाने वालों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घा’यलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. स्थिति को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को सभी जरूरी सहायता दे रहे हैं.”

दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा विमान कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया. विमान में कैबिन क्रू समेत 190 लोग सवार थे. केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के मुताबिक, विमान दु’र्घट’ना में पायलट समेत 11 लोगों की मौ’त हो गई है और 4 लोग अब भी विमान में फं’से हुए हैं.

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट में कहा, “कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान दु’र्घ’टना को देखते हुए पु’लिस और फा’यर फोर्स को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बचाव और चिकित्सा सहायता के जरूरी इंतज़ाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.”

मुख्यमंत्री विजयन ने विमान में यात्रियों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.

कैसे हुआ हा’दसा

असल में, वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझीकोड आ रहा था. दुबई से 184 यात्रियों और 2 पायलट समेत क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा एयर इंडिया का विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से ट’कराया और दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे के बाद अफरा-त’फरी म’च गई. राहत और बचाव का काम शुरू हो गया.

बता दें कि दु’र्घटना’ग्रस्त होना वाला विमान वंदे भारत कार्यक्रम का हिस्सा था जो कोरो’नो’वाय’रस महामा’री के बीच विदेशों से भारतीयों को वापस लाने का काम कर रहा है. शाम 7.41 बजे जब विमान उतरा तो रनवे पर भारी बारिश के चलते फिसल गया. फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के अनुसार, विमान ने कई बार हवाईअड्डे की परिक्रमा की और दोनों तरफ गहरी घाटियों से घिरे, टेबलटॉप रनवे पर उतरने के दो प्रयास किए.